गुंडे बदमाशों की धरपकड़ तथा लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के लिए एसपी ने ली बैठक
भिलाई। दिनांक 24.06.2022 को पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव ( भा.पु.से.) के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय ध्रुव (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अनंत साहू (रा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री विश्वास चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आई. यू. सी. ए. डब्ल्यू) श्रीमती मीता पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री कविलाश टंडन, नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी ) श्री कौशलेन्द्र देव पटेल (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय / दुर्ग ) श्री अभिषेक झा, नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई ) नगर / क्राईम ) श्री नसर सिद्धिकी, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री गुरजीत सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (पाटन) श्री देवांश सिंह राठौर, प्रशिक्षु भापुसे श्री वैभव बैंकर की उपस्थिति में पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई में जिले के समस्त थाना / चौकी / शाखा प्रभारियों की मीटिंग आयोजित कर जिले में घटित अपराधों की बिन्दुवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा चिटफण्ड से संबंधित प्रकरणों में फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, राजनीतिक प्रकरणों की वापसी, वर्ष 2022 में नये निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की सूची, जिला बदर हेतु प्रस्तुत किये गये प्रकरणों, लंबित अपराधों, लंबित चालान, लंबित मर्ग, लंबित गुमइंसान, लंबित शिकायतों, समंस, जमानती, गिरफ्तारी व बेमियादी वारंटों की तामिली तथा अन्य अपराधों की तुलनात्मक संख्यात्मक जानकारी तथा वर्षो से लंबित जप्ती माल के निराकरण के संबंध में तथा लंबित अपराधों की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को सक्रिय निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।