बच्चों की शिकायत पर खेल मैदान से हटवाया अतिक्रमण

बच्चों की शिकायत पर खेल मैदान से हटवाया अतिक्रमण

रिसाली । वार्ड 17 स्टेशन मरोदा में हुए शिविर में आधा दर्जन बच्चों ने खेल मैदान पर अतिक्रमण होने की शिकायत की। रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त आशीष देवांगन ने बच्चों को खेल मैदान उपलब्ध कराने त्वरित कार्यवाही की। बांस बल्ली से हुए अतिक्रमण को हटाया गया। वहीं बिल्डींग मटेरियल व हैवी विकल को हटाने मोहलत दी गई।
रिसाली नगर पालिक निगम के निदान-40 शिविर में समस्या को लेकर हर वर्ग के लोग पहुंच रहे है। शिविर स्थल शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 वी के भावेश, क्रीश, आर्यन व सजल कक्षा 7 के विजय व नमन पहुंचे थे। उन्होंने आयुक्त को टूटी फूटी भाषा में लिखे आवेदन देते कहा कि दुर्गा मंदिर के सामने खेल मैदान पर अतिक्रमण है। बिल्डिंग मटेरियल रखने की वजह से खेलने के दौरान चोटे लगती है। आयुक्त ने तत्काल शिकायत का पंजीयन कराया और स्थल निरीक्षण कराने के बाद अतिक्रमण को हटवाया। वहीं निर्माण सामाग्री रखने वाले तौकिर खान व हैवी विकल के लिए पार्किंग बनाने वाले धनंजय को 7 दिनों की मोहलत दी।

26 लोगों को दिया राशन कार्ड
वार्ड क्रमांक 16, 17 व 18 के लिए लगाए गए शिविर में वैसे तो 91 लोगों ने राशन कार्ड बनाने आवेदन दिया। इसमें से नए एपीएल व बीपीएल राशन कार्ड बनाने प्रस्तुत आवेदन को दस्तावेज के साथ खाद्य नियंत्रक कार्यालय भेजा गया। वहीं महापौर शशि सिन्हा व खाद्य विभाग प्रभारी सोनिया देवांगन ने 26 लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया। इस अवसर पर महापौर परिषद के सद्स्य गोविन्द चतुर्वेदी, चन्द्रभान ठाकुर, ईश्वरी साहू, परमेश्वर, पार्षद विनय नेताम, रेखा देवी व गजेन्द्री कोठारी उपस्थित थे।

600 लोगों को दी दवा
शिविर स्थल पर निगम प्रशासन स्वास्थ्य परीक्षण भी कर रही है। शिविर स्थल में आए महिला व पुरूषों और बच्चों का परीक्षण किया जा रहा है। आवश्यकता अनुसार दवाईया दी जा रही है। शिविर स्थल पर हर प्रकार की आवश्यक पैथॉलाजी जांच सुविधा नागरिकों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

श्रमिक कार्ड बनाने लगी होड़
शिविर स्थल में श्रमिक पंजीयन व कार्ड बनाने भीड़ लग रही है। आयुक्त की पहल पर श्रम विभाग के अधिकारी च्वाइस सेंटर की मदद से पंजीयन करने का कार्य किया जा रहा है। 20 मई को लगाए शिविर में 64 हितग्राही श्रमिक कार्ड बनाने पहुंचे थे। जिसमें से 53 लोगों का ऑनलाइन पंजीयन किया गया।