मात्र 120 रू. में पालक के रस से बने गुलाल के साथ मिठाई भी दे रही है महिलाएं
घंटे भर में 6000 का बिका गुलाल
रिसाली। रिसाली निगम क्षेत्र की महिलाओं द्वारा तैयार गुलाल की डिमांड बढ़ते जा रही है। पालक रस के अलावा अन्य प्राकृतिक तत्वों से तैयार गुलाल पहली पसंद बन चुका है। बुधवार को महिला स्वसहायता समूह की सद्स्यों से रिसाली नगर पालिक निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने गुलाल व मिठाई की खरीदी की।
रीना महिला स्वसहायता व सूर्योदय स्वसहायता समूह द्वारा तैयार हर्बल गुलाल लोगों की पहली पसंद बन चुकी है। महिला सद्स्यों ने बुधवार को गुलाल व मिठाई का आकर्षक पैक तैयार कर निगम कार्यालय पहुंची थी। जहां महिलाओं ने गुलाल की खासियत बताकर बिक्री की। सबसे पहले रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त आशीष देवांगन ने गुलाल का पैकेट खरीदा। इसके बाद सभापति केशव बंछोर, एमआईसी सद्स्य चंद्रभान सिंह ठाकुर, गोविन्द चतुर्वेदी व विलास राव बोरकर समेत पार्षद, निगम के कर्मचारियों ने गुलाल की खरीदी की।
गुलाल के साथ अइरसा
महिलाआंे ने इस बार त्यौहार में गुलाल के साथ छत्तीसगढ़ी व्यंजन अइरसा पैक किया है। महिलाओं ने बताया कि अगर कोई अइरसा नहीं लेना चाहता है तो उनके लिए आप्शन के रूप में नारियल बर्फी रखा है। महिलाओं ने बताया कि एक 120 रूपए में 4 रंग का गुलाल पैकेट व मिठाई दे रही है। निगम के अनियमित कर्मचारियों को स्वसहायता समूह की महिलाए 20 रूपए का डिस्काउंट भी दे रही है।
बच्चों को नुकसान नहीं
सूर्योदय स्वसहायता समूह की डोमेश्वरी साहू ने बताया कि होली में खासकर के शरीर में रंग का असर बाद में नजर आता है। उनके द्वारा तैयार गुलाल बिलकुल नुकसान नहीं करता। आंख में चले जाने पर भी किसी प्रकार की हानि नहीं होगी। उन्होंने बताया कि गुलाल टेलकम पाउडर, पालक भाझी के रस, फूड कलर व खुशबू के लिए गुलाब अर्क का उपयोग किया गया है।
------------------------------