दैहान में  मंदिर बनाने महापौर ने किया भूमिपूजन

दैहान में  मंदिर बनाने महापौर ने किया भूमिपूजन

प्रदेश महामंत्री की मौजूदगी में काम शुरू करने तोड़ा नारियल

रिसाली। डुंडेरा स्थित दैहान में मंदिर का जीर्णोद्धार करने क्षेत्रिय विधायक व लोकनिर्माण एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राशि उपलब्ध कराई है। मंदिर को नए सिरे से बनाने महापौर शशि सिन्हा व प्रदेश कांगे्रस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र साहू ने भूमिपूजन किया। मंदिर जीर्णोद्धार में 5 लाख खर्च किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि डुंडेरा दैहान स्थित राधाकृष्ण का मंदिर 30 बरस पुराना है। नागरिक जन्माष्टमी व दीपावली त्यौहार के समय भाईदूज के दिन धूम धाम से पूजा अर्चना करते है। मंदिर का प्लास्टर पुराना होने की वजह से झड़ने लगा था। मंदिर को नए सिरे से बनाने के लिए नागरिकों ने मंत्री को ज्ञापन सौपा था। राशि स्वीकृत होने पर महापौर शशि सिन्हा ने पूजा अर्चना कर नारियल तोड़कर भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सभापति केशव बंछोर, एमआईसी सद्स्य अनूप डे, सोनिया देवांगन, ईश्वरी साहू, सनीर साहू, पार्षद सारिका साहू, टिकम सिंह, रोहित धनकर, रेखा देवी, एल्डरमेन तरूण बंजारे, संगीता सिंह, संतोष यादव, शिशिर साहू, संध्या वर्मा आदि उपस्थित थे।

खुमरी पहनाकर किया स्वागत
मंदिर के नए सिरे से निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया। मातर उत्सव व मंदिर समिति के अध्यक्ष शत्रुहन यादव ने व अन्य सद्स्यों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र साहू का स्वागत खुमरी पहनाकर किया। वही शौर्य के प्रतीक लाठी भेंट की।

महापौर ने किया कार्य शुभारंभ
मंदिर जीर्णोद्धार भूमिपूजन से पहले महापौर व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रूआबांधा पहुंचे। उन्होंने सीसी रोड निर्माण कार्य आरंभ करने नारियल तोड़ा। उल्लेखनीय है कि यहां पर 18 लाख की लागत से सीसी रोड बन रहा है। सड़क की लंबाई लगभग 400 मीटर है।