35 लाख से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

35 लाख से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

रिसाली (असं)। प्रगतिनगर में उबड़ खाबड़ रास्ते से नागरिकों को निजात दिलाने 35 लाख खर्च किया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक व गृहमंत्री ताम्रध्वज द्वारा किए भूमि पूजन के बाद विकास को गति देने महापौर शशि सिन्हा व सभापति केशव बंछोर पहुंचे थे। उन्होंने नारियल तोड़ कार्य आरंभ किया। खास बात है कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नगरीय निकाय चुनाव के पहले आम लोगों को सुविधाएं देने लगभग 100 करोड़ के कार्य स्वीकृत कराए कुछ कार्य पूर्ण हो चुके है। सोमवार को महापौर शशि सिन्हा वार्ड 22 प्रगतिनगर पहुंची और 35 लाख से बनने वाली सी.सी. रोड का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एमआईसी सद्स्य अनूप डे, सनीर साहू, विलास राव बोरकर, सोनिया देवांगन, पार्षद जाहीर अब्बास, सरिता व धर्मेन्द्र भगत उपस्थित थे।


शनिवार अवकाश के एक दिन पहले ही लोक निर्माण विभाग प्रभारी अनूप डे ने अभियंताओं से चर्चा कर निर्देश दिए थे कि अब तक स्वीकृत कार्य मे से पूर्ण व अपूर्ण कार्यो को सूची बद्ध किया जाए। अपूर्ण कार्य किन वजहों से पूर्ण नहीं हुआ उसे भी सूची में उल्लेख किया जाए। समीक्षा बैठक के बाद अधिकारी रूके हुए कार्य को पूर्ण कराने मैदान में है।
महापौर शशि ने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिया कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे समय में सीसी रोड को गुणवत्ता पूर्वक बनाए। उन्होंने कहा कि ढलाई कार्य जल्दी से खत्म कर पानी तराई कार्य शुरू करे।