पानी का छिटा लगने की बात पर चाकू मरने वाले 3 युवक गिरफ्तार

पानी का छिटा लगने की बात  पर चाकू मरने वाले 3 युवक गिरफ्तार

रायपुर। प्रार्थी नेमिस मटियारा ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बजरंग चैक मठपुरैना रायपुर में रहता है। प्रार्थी दिनंाक 21.08.2022 की रात्रि करिबन 10.00 बजे बजरंग चैक पास दही हांडी कार्यक्रम में सम्मिलित था तभी हल्का तालाब पास रहने वाले ललित जलक्षत्री, चेतन जलक्षत्री एवं कमल नंदेश्वर आये और पानी का छिटा लगने की बात को लेकर प्रार्थी से बहस करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी के साथ हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे तभी ललित जलक्षत्री ने अपने जेब से चाकू निकालकर प्रार्थी की हत्या करने की नियत से उसपर लगातार वार कर प्रार्थी के सीना, पसली, कुल्हा तथा जांघ पास मारकर वहां से फरार हो गये। जिस पर चेतन जलक्षत्री, कमल नंदेश्वर एवं ललित जलक्षत्री के विरूद्ध थाना टिरापारा में अपराध क्रमांक 487/22 धारा 307, 34 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकरियों के निर्देशन व थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में थाना टिकरापारा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर प्रकरण में आरोपी चेतन जलक्षत्री, कमल नंदेश्वर एवं ललित जलक्षत्री को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू को जप्त कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी- 01. चेतन जलक्षत्री निवासी हल्का तालाब थाना टिकरापारा रायपुर। 02. ललित जलक्षत्री निवासी हल्का तालाब थाना टिकरापारा रायपुर। 03. कोमल नंदेश्वर निवासी हल्का तालाब थाना टिकरापारा रायपुर।