ग्रामीण वेशभूषा में आकर जवानों के राइफल छीनकर भागे नक्सली,
कांकेर। आज दिनांक 7/12/2022 को सीएएफ 16 वी वाहिनी और जिला बल की संयुक्त टीम नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु ग्राम गुदड़ी रवाना हुआ था। वापसी के दौरान ओरछा बाजार स्थल के पास ग्रामीण वेशभूषा में नक्सल स्माल एक्शन टीम के दो से तीन नक्सली जवान के पास आकर बातचीत में उलझा कर राइफल छीन कर भाग गए। जब तक अन्य जवान उस पर कार्रवाई करते पास में अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति बाजार का दिन होने कारण फायर नहीं खोल पाए।
SLR weapon को किया गया बरामद
आज CAF के जवान से छीने गए राइफ़ल बरामद कर ली गयी है DRG और जवानों की तत्परता से आसपास के एरिया का घेराबंदी कर सर्चिंग करने पर नदीपारा में 2 संदिग्ध व्यक्ति मिले जिनसे पूछताछ किया गया, पूछताछ में नदीपारा के जंगल झाड़ी में छीने गए एसएलआर हथियार को छिपाना बताए, उनके बताए स्थान पर जाकर झाड़ियों के बीच से छीना गया एसएलआर वेपन को बरामद किया गया। मामले में पूछताछ जारी है।