भिलाई में चोरों ने भी जमकर मनाई दिवाली, सूने मकानों में किया हाथ साफ

भिलाई में चोरों ने भी जमकर मनाई दिवाली, सूने मकानों में किया हाथ साफ

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई और जामुन में चोरी का बड़ा मामला सामने आए हैं। जिसमें चोरों ने सुन घरों में हाथ साफ करते हुए लाखों के गहने पार कर दिए।

पहला मामला भिलाई के कोहका क्षेत्र कहां है जिसमें बैंगलोर गए परिवार के चंद्र नगर कोहका स्थित मकान का ताला तोड़ अज्ञात चोर भीतर घुसे और लाखों के जेवरात ले निकल भागे हैं। रिश्तेदार की सूचना पर वापस लौटा परिवार जब घर के भीतर घुसा तो सभी जेवरात चोरी होने से उसके होश फाख्ता हो गए। आनन फानन सुपेला थाना पहुंच घटना की रिपोर्ट दर्ज करवायी गई है। सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि चंद्र नगर सड़क 13, मकान 300 कुरुद रोड कोहका निवासी 50 वर्षीय समीना खातून बड़े बेटे मोहम्मद यूसुफ रजा तथा बेटी आशिया खातून से मिलने परिवार सहित बैंगलोर गईं थीं। घर में ताला लगा कर गई थी देवर अब्दुल रहीम ने फोन करके उन्हें बताया कि रात में अज्ञात चोर उनके घर का ताला तोड़ चोरी किए हैं। सूचना पाकर समीना बेंगलुरु से अपने बड़े बेटे मोहम्मद युसुफ रजा के साथ वापस आईं और सामान चेक किया तो आलमारी के लॉकर में रखे जेवरात गायब थे। उन्होंने बताया लॉकर में सोने का नेकलेस दो 2 सेट वजन 55 ग्राम, सोने का झुमका 10 ग्राम, सोना का टाप्स वजन करीबन 5, एक सोने का सिक्का वजन 5 ग्राम, एक जोड़ी सोने की सपोर्ट चैन वजन करीब 2 ग्राम, एक जेंट्स तथा 4 लेडिस अंगूठी वजन करीबन 15 ग्राम, एक जोड़ी सोने का कंगन वजन करीबन 25 ग्राम, चांदी की पायल 3 जोड़ी, सोने का मंगलसूत्र 10 ग्राम, सोने की फुल्ली 5 नग, मांग टीका सोने का एक नग, सोने की नथ एक नग से अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है।

वहीं दूसरे मामले में जामुल थाना क्षेत्र के हाऊसिंग बोर्ड में सूने मकान का ताला तोड़ अज्ञात आरोपी डेढ़ लाख के जेवरात ले उड़े हैं। सूचना पर पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर रही है।

थाना प्रभारी याकूब मेमन ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड लाल पानी टंकी के पास एक सूने मकन में चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपए के जेवर व नगदी चोरी की है। घरवालों को जब चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। प्रार्थी सौरभ सरोदे ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवरी का काम करता है। 17 अक्टूबर की रात वह अपनी मां निर्मला सरोदे के साथ नागपुर के लिए रात 11:30 बजे घर में ताला बंद कर गया था। दिवाली के दिन 24 अक्टूबर की सुबह 8 बजे वह घर लौटा तो देखा कि घर के सामने का ताला टूटा हुआ है। अंदर घुसा तो मेन दरवाजे का ताला ही नहीं था। अंदर जाकर देखा तो घर में रखे आलमारी को तोड़कर उसका सारा सामान फैला पड़ा था। आलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था। उसके अंदर रखे नगदी व सोने चांदी के जेवर कोई चोरी कर ले गया था। चोरी डेढ़ लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है। सौरभ ने बताया कि उसके घर से 2 सोने के मंगलसूत्र, 2 गले का हार, सोने की कान की बाली, सोने का लॉकेट, सोने की छोटी चेन, चांदी की पायल 2 जोड़ी चोरी हुई है । जेवर के साथ आलमारी में नगदी रकम 100, 50 और 10 के नोट रखे थे। पीड़ित के मुताबिक उसके घर में डेढ़ लाख से अधिक का सोना चांदी और नगदी था।