चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को मिली मान्यता, 150 सीटों के लिए आज से काउंसलिंग

चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को मिली मान्यता, 150 सीटों के लिए आज से काउंसलिंग

रायपुर। चार साल के इंतजार के बाद आखिरकार दुर्ग जिले के भिलाई स्थित शासकीय चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया ने मान्यता दे दी है। इन सीटों में एडमिशन साल 2022-23 के सत्र के लिए चल रही काउंसलिंग के तहत ही होंगे। इसमें 22 सीटें आॅल इंडिया कोटे की रहेंगी। जानकारी के अनुसार गुरुवार से ही यहां प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शुरू होगी।

सरकार ने किया था अधिग्रहण
भिलाई के कंचादूर में स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज की मान्यता 2017 में समाप्त हो जाने के बाद यहां पढ़ रहे एमबीबीएस के 400 स्टूडेंट्स का भविष्य दांव में लग गया था। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने इसका अधिग्रहण करने का फैसला लिया था। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद साल 2020 में इसके अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा किया गया।

प्रदेश में हो गए 10 सरकारी मेडिकल कॉलेज
प्रदेश में अब मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल 1720 सीटें हो गई हैं। प्रदेश में 10 सरकारी और तीन निजी मेडिकल कॉलेज हैं। एमसीआई ने चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में 150 सीटों की अनुमति का पत्र राज्य सरकार को भेजा है। तीन दिन पहले ही आयोग की टीम कॉलेज के निरीक्षण के लिए आई थी। इस दौरान टीम ने कॉलेज में जरूरी सुविधाओं की जानकारी ली थी। डीएमई डॉ. विष्णुदत्त ने बताया कि चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में 150 सीटों की मान्यता मिली है।