मां शारदा सामर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट करेगा शिक्षकों का सम्मान

मां शारदा सामर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट करेगा शिक्षकों का सम्मान

भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े ऐसे शिक्षक जिनका शिक्षा के प्रति अदभूत एवं एैतिहासिक योगदान निरंतर है इन राष्ट्र निर्माताओं को माँ शारदा सामथ्र्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 3 सितम्बर को  होटल अमित पार्क में सम्मानित किया जायेगा। ऐसे शिक्षक जो शिक्षा के क्षेत्र मे बेहतर कार्य कर रहे है साथ ही आपके आस-पास या आपके अनुसार एैसे शिक्षक जिनके द्वारा शिक्षा को आगे बढ़ाने या उसकी बेहतरी के लिये निरंतर कार्य किया जा रहा है उन्हे सम्मानित करने के लिये उनका पूरा बायोडाटा, फोटो, मोबाइल नम्बर के साथ 28 अगस्त शाम 6 बजे तक मो.न.9425557979 पर व्हाटसअप कर सकते है। चयनित होने पर ट्रस्ट के द्वारा आपकोसूचित किया जाएगा। मँा शारदा सामथ्र्य चैरिटेबल ट्रस्ट एक एैसी सामाजिक संस्था हैं जो ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा को बेहतर करने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। संस्था के सदस्य अमित श्रीवास्तव, डॉ. विकास शर्मा, श्रीलेखा वेरूलकर, डॉ. मि_ू, एडव्होकेट गौरी गुहा, दीपेश पटेल, सी.ए. विकास पाण्डे, प्रवीण बाफना, सी.ए. केतन ठक्कर ने कहा कि संस्था निरंतर बेहतर कार्य करने हेतु कटिबद्ध है।