मोबाइल कंपनी का पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार

मोबाइल कंपनी का पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार

बिलासपुर। बिलासपुर सहित आसपास इलाकों से मोबाइल टावर में लगे उपकरणों की चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार करने में सरकंडा पुलिस ने सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल टावर में लगे एम्पलीफायर सहित कई उपकरण बरामद किए हैं. चोरों के पास से जब्त माल की कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपी कानपुर और कोरिया के बताए जा रहे हैं. बता दें कि, बिलासपुर पुलिस ने मोबाइल टावर में लगे उपकरणों की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मुखबिर से मिली सूचना के बाद पेट्रोलिंग टीम ने गश्त के दौरान सरकण्डा के बसंती विहार गेट के सामने बोलेरो वाहन को पकडकर जब तलाशी ली, तो उसमें मोबाइल टावर के पार्ट्स मिले. कानपुर निवासी आरोपी सर्वेश यादव और कोरिया के रहने वाले दीपू से संबंधित कागज की मांग की, तो आरोपी पेश नहीं कर पाए. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी करने की बात कबूल की. पुलिस ने बताया कि, आरोपी मोबाइल कंपनी में काम करता था, और इसे पूरी जानकारी थी. दोनों युवक रतनपुर, कुकुसदा समेत कई इलाकों से मोबाइल टॉवर की एम्पलीफायर को चोरी करते थे और उसे दिल्ली में बेचते थे. फिलहाल बिलासपुर जिले के साथ-साथ आसपास थानों में भी कहां मोबाइल टावरों से चोरी की रिपोर्ट दर्ज है, उसकी पातसाजी कर विवेचना की जा रही है.