नक्सलियों का मददगार विस्फोटक के साथ गिरफ्तार

नक्सलियों का मददगार विस्फोटक के साथ गिरफ्तार

बीजापुर।  जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत दिनांक 8 जून 2022 को थाना तोयनार से जिला बल , डीआरजी एवं छसबल 19/ सी की संयुक्त पार्टी मोरमेड की ओर निकली थी । इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर जंगल की ओर भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया । पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम रामलु दुर्गम पिता किस्तैया दुर्गम जाती महार, उम्र 36 वर्ष, निवासी मोरमेड महारपारा थाना तोयनार होना बताया । बारीकी से पूछताछ पर बताया पर उसने बताया कि नेशनल पार्क एरिया कमेटी के माओवादि सहयोगियों के साथ मिलकर माओवादी सामग्री नेशनल पार्क एरिया में सप्लाई करने की बात कबूल किया ।

पकड़े गए माओवादी सहयोगी से कड़ी पूछ ताछ करने पर उसके बताये अनुसार स्थान सर माओवादी वर्दी कपड़ा 150 मीटर, 4 माओवादी वर्दी, 10 नग जिलेटिन रॉड, 20 मीटर कार्डेक्स वायर एवं टिफिन बम बरामद किया गया । पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध  थाना तोयनार में वैधानिक कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया ।