हाउस अरेस्ट में अश्लीलता फैलाने वाले एक्टर एजाज खान सहित कई लोगों पर अपराध दर्ज

मुंबई। एक्टर एजाज खान की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं. उल्लू ऐप के रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ से जुड़े मामले में एक्टर एजाज खान,रियलिटी शो के प्रोड्यूसर, एक अन्य शख्स राजकुमार पांडे और उल्लू ऐप से संबंधित लोगों के खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. इन लोगों पर शो में अश्लील टास्क देने और उनकी मर्जी के खिलाफ काम करवाने का आरोप लगा है.
वहीं अश्लीलता फैलाने वाले प्रोग्राम का चौतरफा विरोध के बाद उल्लू ऐप ने ‘हाउस अरेस्ट’ के विवादित एपिसोड अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिए हैं. एजाज खान को समन भी जारी हो चुका है. उल्लू ऐप ने ‘हाउस अरेस्ट’ के सारे विवादित एपिसोड अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिए हैं. महाराष्ट्र साइबर सेल के प्रमुख यशस्वी यादव ने बताया, “पत्रकारों और अन्य सूत्रों से हमें शो के बारे में जानकारी मिली. तो हमने मामले की जांच की और निर्देश दिया है कि शो को तुरंत बंद कर सारा डाटा सुरक्षित करके रखें.”