युवती से दुष्कर्म मामले में उपसरपंच गिरफ्तार

बिलासपुर। हिर्री थाना पुलिस ने उपसरपंच मुकेश जगत (22) को 21 वर्षीय युवती के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार वारदात के समय युवती घर में अकेली थी और परिजन काम से बाहर गए हुए थे। आरोपी ने सूनेपन का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया। आरोपी मुकेश जगत पहले से ही पीड़िता को जानता था। वह अचानक युवती के घर पहुंचा और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह भयभीत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
शाम को युवती की मां के घर लौटने पर उसने पूरी आपबीती बताई। इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर हिर्री थाना पहुंचे और उपसरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी और उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी मुकेश जगत ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है।