भिलाई में ट्रेलर चोर पकड़ाया, फरार दूसरे आरोपियों की तलाश जारी
एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना पुरानी भिलाई की संयुक्त कार्यवाही
भिलाई। दिनांक 26.07.2022 को प्रार्थी अमित सिंह पिता जानेश्वर सिंह उम्र 43 वर्ष निवासी नेहरू नगर पूर्व ब्लॉक नम्बर 64 प्लाट नम्बर 11, 12 भिलाई जिला दुर्ग ने थाना पुरानी भिलाई में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि मैं ट्रांसपोर्टर का काम करता हूँ हथखोज में सिंह रोड़ लाईन्स का ट्रांसपोर्ट गोडाउन के बाहर ट्रेलर क्रमांक CG 07 CA 3916 को खड़ी किया था, जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्रेन की मदद से खींचकर चोरी कर ले गये कि रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई में अपराध क्रमांक 333 /2022, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा चोरी के मामलें में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय ध्रुव (रा.पु. से.), नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी ) श्री कौशलेन्द्र देव पटेल (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री नसर सिद्विकी (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं ए. सी. सी. यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में ए.सी.सी. यू एवं थाना पुरानी भिलाई की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। चोरी के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि हरेराम मांझी अपने अन्य साथिया के साथ हथखोज में किसी फैक्ट्री के बाहर खड़ी ट्रेलर का हार्स एवं ट्रेलर की ट्राली को क्रेन के माध्यम से चोरी किये है तथा ट्रेलर की ट्राली को इन्ड्रस्टीयल एरिया में एवं ट्रेलर की हार्स को बापू नगर तीन तलाब के पास खड़ी करके रखे है। सूचना की तस्दीक करते हुए हरेराम मांझी को खुर्सीपार क्षेत्र से घेराबंदी कर पकड़ा गया। घटना के संबंध में हरेराम मांझी से पूछताछ करने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना करना स्वीकर किया। आरोपी की निशानदेही पर ट्रेलर का हार्स एवं ट्राली जुमला कीमती 18,60,000/- बरामद किया गया। फरार आरोपीयों पतासाजी की जा रही है। अग्रिम कार्यवाही थाना पुरानी भिलाई से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना पुरानी भिलाई से उप निरीक्षक दुर्गेश वर्मा, सउनि गोरखनाथ हरीचंद्र चौधरी एवं एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि शमित मिश्रा, प्र. आरक्षक चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक रिंकू सोनी, सत्येन्द्र मढ़रिया, रमेश पाण्डेय, अमित दुबे, प्रदीप यादव, भावेश पटेल, विक्रांत कुमार, एवन बंछोर, की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
नाम गिरफ्तार आरोपी :
01.हरेराम मांझी पिता हेमराज मांझी उम्र 34 वर्ष साकिन बंगाली कॉलोनी खुर्सीपार दुर्ग