एक्टिवा वाहन में भारी मात्रा में मिला शोले देशी मसाला, पुलिस ने अवैध शराब और वाहन को किया जब्त

एक्टिवा वाहन में भारी मात्रा में मिला शोले देशी मसाला, पुलिस ने अवैध शराब और वाहन को किया जब्त

भिलाई। छावनी थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते मोहम्मद राहीम उर्फ राहीन पिता सगीर अहमद उम्र 20 साल निवासी सड़क 33, क्वाटर नंबर 3/ई, सेक्टर 11 खुर्सीपार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 70 पौवा शोले देशी मसाला शराब कीमती 7000 रुपये एवं एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 07 सी.डबलू- 9299 कीमती 80000 रूपये जुमला 87000 रुपए को जब्त की गई है। आरोपी के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार दिनांक 01/07/2025 को पुलिस को नूरी बुक डिपो के पास जी.ई रोड पावर हाउस भिलाई में मोहम्मद राहीम नामक व्यक्ति के द्वारा शराब परिवहन की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर उक्त स्थान पर घेरा बंदी कर कब्जे से दो बोरी एक्टिवा में रखे 70 पौवा शोले देशी मसाला शराब कीमती 7000 रूपये एवं एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 07 सी.डबलू- 9299 कीमती 80.000 रूपये जुमला कीमती 87000 रुपये जब्त की गई । आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के पाये जानेसे अपराध क्रमांक 352/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय दुर्ग में न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।