किसान से रिश्वत लेते पकड़ाया पटवारी

कोरबा।ACB की टीम ने एक पटवारी को कलेक्टोरेट कैम्पस के बाहर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी किसान को ऑनलाइन रिकार्ड दुरुस्त के नाम पर परेशान कर रहा था।
जानकारी के अनुसार कलेक्टोरेट के सामने ACB की टीम ने पटवारी सुल्तान सिंह बंजारा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पटवारी किसान से रिकॉर्ड ऑनलाइन कराने के एवज में 10 हजार रुपए की मांग की थी। पटवारी सुल्तान सिंह बंजारा पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के पाली दुल्लापुर में पदस्थ था। जो हाल में ट्रांसफर पर अजगरबाहर हलका में पदस्थ हुआ है।