टीम दिशा ने प्रस्तुत किया वार्षिक प्रतिवेदन

भिलाई। इंडियन कॉफी हाउस, भिलाई निवास में 19 अप्रैल को टीम दिशा का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर टीम दिशा ने सभी दानदाताओं को आमंत्रित किया। कार्यक्रम के शुरुआत में टीम के संस्थापक राजू सर ने उपस्थित मेहमानों का स्वागत करते हुए संस्था के कार्यों का ब्यौरा स्लाइड शो के जरिए प्रस्तुत किया। श्री धारकर ने भविष्य में संस्था द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों का रोडमैप प्रस्तुत किया। इसके पश्चात बापी दास ने पिछले एक साल का संस्था का लेखा जोखा पेश किया। कार्यक्रम के अंत में शांतनु दासगुप्ता ने सभी दानदाताओं एवं उपस्थित मेहमानों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कुछ दानदाताओं ने टीम दिशा के द्वारा किये जाने वाले कर्यो की प्रशंसा की एवं आगे के कार्यक्रम में भी सहयोग करने का आश्वासन दिया।
ज्ञात हो कि दिशा एक स्वयंसेवी संस्थान के रूप में अप्रैल 2024 से जनसेवा के अपने कार्य की शुरुआत की। प्रारंभ के दिनों में संस्था के पास संसाधन का अभाव था। संस्था के सदस्य रु 200/- का मासिक अंशदान कर अपने कार्य की शुरुआत की। धीरे धीरे दानदाताओं का सहयोग प्राप्त हुआ। संस्था के अच्छे कार्यों से प्रभावित होकर सदयस्ता बढ़ती चली गई। आज दिशा में कुल 28 मेम्बर्स हैं। हम दिशा के बैनर तले प्रति माह वृद्धाश्रम एवं आंगनबाड़ी में करीब 25 लीटर फिनाइल तथा 50 किलो डिटर्जेंट का वितरण करते हैं। इसके अलावा दानदाताओं के सहयोग से विभिन्न स्कूलों, आँगनबाड़ी एवं वृद्धाश्रम में जरूरत के हिसाब से, रोजमर्रा के जरूरत की चीजों का वितरण भी करते हैं। गरीब बच्चों के स्कूलों में कापी किताब, जूते, ड्राइंग पेंटिंग का सामान तथा चॉकलेट व फलों का भी वितरण किया करते हैं।