दुर्ग अग्निशमन विभाग को मिली अत्याधुनिक फायर ब्रिगेड की नई गाड़ियां, विधायक और महापौर ने हरी झांडी दिखाकर किया रवाना

दुर्ग। दुर्ग अग्निशमन विभाग को अत्याधुनिक फायर ब्रिगेड की नई गाड़ियां मिली है। मंगलवार सुबह विधायक गजेन्द्र यादव और महापौर अलका बाघमार ने हरी झांडी दिखाकर किया नई गाड़ियों को रवाना किया। श्रीमती अनिमा कुजूर संभागीय सेनानी ने बताया कि आधुनिक फ़ायर ब्रिगेड में कई नए फीचर है। आगजनी के दौरान यह आधुनिक फ़ायर ब्रिग्रेड वाहन से जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि किस तरह ऊँची इमारतों में आग लगने पर इसे बुझाने नए गाड़ियां किस प्रकार कारगर साबित होगी।