उधारी में सामान नहीं देने पर भिलाई के होटल कर्मचारी व मालिक की पिटाई

उधारी में सामान नहीं देने पर भिलाई के होटल कर्मचारी व मालिक की पिटाई

भिलाई नगर। एक होटल कर्मचारी को उधारी में सामान नहीं देना महंगा पड़ गया. उधारी ना देने पर आक्रोशित युवक ने होटल में काम करने वाले व्यक्ति सहित उसके मालिक को भी हमला कर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। मामला खुर्सीपार क्षेत्र का है।

खुर्सीपार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साक्षी चंदन साहू 35 वर्ष पिता रामदास साहू ने शिकायत दर्ज कराएं हैं किसुभाष मार्केट शाप नम्बर 67 खुर्सीपार में रहता हू गणेश स्वीटस सुभाष मार्केट खुर्सीपार में काम करता हू।आज दिनांक 02.07.22 को दोपहर करीबन 03.00 बजे नाश्ता बना रहा था। उसी समय विजय होटल में आकर उधारी सामान मांगने लगा तो मैंने विजय को कहा कि पुराना हिसाब किताब पुरा करो तभी मैं उधारी सामान दुंगा। कहने पर विजय वहां से चला गया करीबन 04.00 बजे विजय शराब के नशे में होटल के सामने आकर मां बहन की गाली देते मुझे तुम उधारी का सामान क्यो नही देते हो कहकर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखा मोची सुजा से मेरे पेट , दाया हाथ कोहनी में मारकर चोट पहुंचाया है और होटल में रखे सामान को फेकने लगा। मेरा सेठ संतोष साहू ने विजय को सामान को फेकने से मना किया तो उसे भी गाली गलौज कर मोची सुजा से पेट में दो तीन जगह एवं बाये कोहनी में मारकर चोट पहुंचाया है। होटल में पानी पी रहे पप्पु यादव को भी मोची सुजा से पेट में मारकर चोट पहुंचाया।