बच्चों ने गुल्लक में जमा राशि आगजनी से प्रभावित परिवार के बच्चों के लिए किया दान

बच्चों ने गुल्लक में जमा राशि आगजनी से प्रभावित परिवार के बच्चों के लिए किया दान

भिलाई/ नगर पालिक निगम के श्याम नगर में दो दिन पहले हुई आगजनी की घटना से उत्पन्न मौजूदा स्थिति ने बच्चों के अंतनिर्हित मानवीय गुणों को सामने ला दिया है। इस घटना से कैंप- 2 की रहने वाले जैन परिवार के बच्चे इतना विचलित हुए हैं कि आज उन्होंने अपने पिगी बैंग (गुल्लक) को लेकर प्रभावित परिवार के बच्चों के लिए दान करने मौके पर पहुंच गए। कैंप 2 लिंक रोड की रहने वाले तनय जैन, कृतिका जैन और रक्षा जैन अपने पापा के साथ दोपहर को श्याम नगर वार्ड स्थित सूर्या नगर बस्ती पहुंचे थे। जहां उन्होंने महापौर नीरज पाल को अपना पिगी बैंक (गुल्लक) सौंपा और प्रभावित परिवार के बच्चों के लिए चाकलेट, बिस्किट पर खर्च करने का आग्रह किया है।

महापौर ने बच्चों की इस पहल की सराहना की है। बच्चों से करीब 15 मिनट तक चर्चा की। उनके आग्रह पर महापौर ने सभी बच्चों को उनकी मौजूदगी में चाकलेट बंटवाने की बात कही। इधर आज जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर दूसरे दिन भी सूर्या नगर घटनास्थल पर पहुंचे, इनके साथ एमआईसी मेंबर तथा राजस्व प्रभारी सीजू एंथोनी और सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी संदीप निरंकारी भी मौजूद थे, महापौर नीरज पाल के साथ उन्होंने मिलकर बच्चों को बिस्किट, चॉकलेट और जरूरी खाद्य सामग्री दी और टीन शेड का वितरण प्रभावित परिवारों को किया।
घरों को जलता देख विचलित हो गया था तनय अरिहंत इंटरप्राइजेस के संचालक व तनय जैन के पापा निर्मल जैन बताते हैं कि आगजनी की घटना के समय वे परिवार के साथ छत पर थे। घरों को जलता हुआ देख तनय इतना विचलित हुआ है कि उसने कहा कि, पापा आप कुछ मदद करते क्यों नहीं हो? बेटे का सवाल सुनकर मैं कुछ देर के लिए चुप रहा। फिर समझाया कि बेटा आग पूरी बस्ती में फैल गई है। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का काम कर रही है। अभी वहां पर हमारा जाना उचित नहीं है। आग पर काबू पा लेने के बाद हम वहां जाकर मदद करेंगे। इतने में तनय ने कहा कि मेरा गुल्लक भरा हुआ है। उसे बच्चों के लिए चाकलेट, बिस्किट के लिए दे देना, मैंने कहा ये अच्छी बात है। आप अपनी बहनों के साथ मौके पर जाना और गुल्लक खुद देकर आना है। आज अपनी बहनों के साथ मौके पर गए थे। जहां महापौर नीरज पाल, एमआईसी लोक कर्म विभाग के प्रभारी एकांश बंछोर, जोन 3 के जोन अध्यक्ष जालंधर सिंह,पार्षद इंजीनियर सलमान से मुलाकात कर अपना गुल्लक सौंपा।
केपीएस स्कूल में पढ़ते हैं तीनों बच्चे
निर्मल जैन ने बताया कि तनय और कृतिका जैन उनका बेटा बेटी है। रक्षा जैन बड़े भाई की बेटी है। तनय जैन कक्षा 5वीं के छात्र है। रक्षा जैन 12वीं की छात्रा है। कृतिका जैन कक्षा 9वीं की छात्रा हैं। तीनों केपीएस स्कूल नेहरू में पढ़ते हैं। पिगी बैंक भरा हुआ है। उसे अभी खोला नहीं है। बच्चों की इच्छानुसार राशि से प्रभावित परिवार के बच्चों के लिए चाकलेट खरीदा जाएगा। उन बच्चों की उपस्थिति में सभी को वितरण किया जाएगा।