सिविक सेंटर की चौपाटी पर चला BSP का बुलडोजर:नोटिस देने के बाद भी खाली नहीं कर रहे थे लोग

नेता व जनप्रतिनिधि लोगों को देते रहे गलत सलाह

सिविक सेंटर की चौपाटी पर चला BSP का बुलडोजर:नोटिस देने के बाद भी खाली नहीं कर रहे थे लोग

टाउनशिप के सिविक सेंटर मार्केट में अवैध रूप से बनी चौपाटी को BSP के बुलडोजर ने पूरी तरह से जमींदोज कर दिया। नगर प्रशासन विभाग की टीम ने गुरुवार शाम यहां कार्रवाई की। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर प्रशासन विभाग के मुताबिक सिविक सेंटर सेक्टर एरिया का सबसे व्यस्ततम और बड़ा मार्केट है। यहां वाहनों की अधिक आवाजाही के चलते जाम लगता था। इसके चलते यहां की सड़कों का चौड़ीकरण किया जाना था। यहां अवैध रूप से बनी चौपाटी तथा मिनी मार्केट के चलते सड़क चौड़ीकरण का कार्य नहीं हो पा रहा था। बीएसपी के प्रवर्तन विभाग द्वारा कई बार इन अवैध कब्जाधारकों को हटाने के लिए नोटिस जारी कर समझाइश दी जा चुकी है।

इसके बाद भी वह लोग दुकान नहीं हटा रहे थे। इसके चलते गुरुवार शाम को बीएसपी के अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंचे और सभी अवैध दुकानों को तोड़ दिया। इस दौरान कब्जाधारियों ने विरोध करने की कोशिश भी की थी। भिलाई के ऑफिसर्स एसोसिएशन, विभिन्न ट्रेड यूनियन और व्यापारी संघ द्वारा कई सालों से सड़क चौडीकरण की मांग की जा रही थी। अवैध रूप सें फ़ैल गई चौपाटी के कारण सड़क चौड़ीकरण का कार्य नहीं हो पा रहा था। अब ये दुकाने हट जाने से चौड़ीकरण का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। बीएसपी के ऑफिसर्स एसोसिएशन का कहना है कि बीएसपी की संपत्ति में बेजा कब्जा करना गैरकानूनी है। कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा ऐसे लोगों को गलत जानकरी देकर अतिक्रमण करने के लिए बढ़ावा दिया जाता है। इसके बाद जब कार्रवाई की जाती है तो वही नेता अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए भिलाई इस्पात प्रबंधन के खिलाफ उन्हें भड़काते हैं कि बीएसपी उनके रोजगार पर प्रहार कर रहा है।