ग्राम तर्रा में घटित मोबाईल दुकान में नकबजनी के मामले का खुलासा, 4 गिरफ्तार

ग्राम तर्रा में घटित मोबाईल दुकान में नकबजनी के मामले का खुलासा, 4 गिरफ्तार

ग्राम तर्रा में घटित मोबाईल दुकान में नकबजनी के मामले का खुलासा

साईड से शटर को उखाड़ कर आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम

मोबाईल दुकान में लगे सीसीटीवी फूटेज में दिखाई दिये थे आरोपी

सोशल मीडिया के माध्यम से सुनिश्चित हुई आरोपियों की पहचान

आरोपियों के कब्जे से 17 मोबाईल 05 स्पीकर, अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल कीमत करीब 3,20,000/- की मशरूका बरामद

घटना को अंजाम देने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। प्रार्थी त्रिभुवन लाल साहू निवासी ग्राम तर्रा ने थाना पाटन में रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 12.08.2022 को चंद्राकर कॉम्पलेक्स ग्राम तर्रा में स्थित अपनी मोबाईल दुकान को बंद कर रात में घर चला गया था दिनांक 13.08.2022 की सुबह आकर देखा तो उसकी दुकान के शटर को साईड से तोड़कर अंदर प्रवेश कर विभिन्न कंपनियों के 17 नग मोबाईल फोन, 05 नग स्पीकर व 3000/- रूपये नगदी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना पाटन में अपराध क्रमांक 153 / 2022, धारा 457, 380 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा माल - मुलजिम की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रमीण) श्री अनंत कुमार साहू (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय ध्रुव (रा.पु.से.), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (पाटन) श्री देवांश सिंह राठौर (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री नसर सिद्धिकी (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी. यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी पाटन निरीक्षक राजकुमार लहरे के नेतृत्व में ए.सी.सी. यू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे विशेष सूत्र भी लगाये गये थे एवं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया, अवलोकन के दौरान 02 संदेहियों के फूटेज प्राप्त हुए थे, प्राप्त फूटेज के आधार पर सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न व्हाट्सप ग्रुप में पतासाजी हेतु फूटेज वायरल किये गये थे जिसके परिणाम स्वरूप विशेष सूत्रों के माध्यम से आरोपियों की पहचान रायपुर निवासी शेखर ठाकुर उर्फ सोनू एवं रिकास निहाल के रूप में सुनिश्चित हुई। टीम द्वारा आरोपियों की उपस्थिति के आधार पर आमापारा रायपुर में घेराबंदी कर उक्त दोनो आरोपियों को पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ करने पर गुमराह करता रहा किंतु सघन एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर घटना के संबंध में अपने दोस्त योगेश निर्मलकर एवं राहुल ठाकुर निवासी ग्राम लोहरसी के साथ मिलकर चारो आरोपीयों द्वारा घटना को घटित करना स्वीकार किये। आरोपीयों से पूछताछ के दौरान बताया कि वह घटना दिनांक को लोहरसी राहुल ठाकुर के घर पर आये थे उसी दौरान लोहरसी निवासी राहुल ठाकुर ने बताया कि लोहरसी बाजार में श्री राम मोबाईल की दुकान है जिसके बाद चारो आरोपीयों द्वारा श्रीराम मोबाईल दुकान में चोरी की योजना बनाकर घर से सब्बल, राड लेकर चोरी की घटना को अंजाम दिये। प्रकरण में चोरी की गई मशरूका आपस में बाट कर रखना बताये जिसे आरोपियों के निशानदेही पर चोरी गयी मशरूका को बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना पाटन से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना पाटन उप निरीक्षक आर. एस. जूर्री प्र. आर. अनिल शुक्ला, प्र. आर. प्रहलाद सिंह सिरमौर, आरक्षक तुषार वर्मा, दिलेश्वर पठारे, म. आर. राजेश्वरी एवं एसीसीयू से सउनि पूर्ण बहादुर, प्र. आर. रोमन लाल सोनवानी, चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक संतोष गुप्ता, पंकज चतुर्वेदी, राजकुमार चंद्रा, जुगनु सिंह, विक्रान्त कुमार, शहबाज खान, उपेन्द्र यादव, अश्विनी यदु की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

नाम आरोपी :

1. राहुल ठाकुर पिता रामनारायण उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम लोहरसी पाटन ।

2. शेखर ठाकुर उर्फ सोनू पिता संतोष ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी आमापारा अग्रसेन चौक रायपुर ।

3. रिकास हियाल पिता दिलीप हियाल उम्र 18 वर्ष निवासी आमापारा अग्रसेन चौक रायपुर

4. योगेश निर्मलकर पिता राजू निर्मलकर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम लोहरसी पाटन ।