छठ घाट सजकर तैयार, जानें क्या है सूर्यास्त का समय

छठ घाट सजकर तैयार,  जानें क्या है सूर्यास्त का समय

भिलाई। भिलाई एक मिनी भारत के रूप में जाना पहचाना जाता हैं। जहां सभी धर्म व समाज के लोग निवास करते हैं। भिलाई के सभी तालाबों में छठ पूजा को लेकर भी विशेष तैयारी की गई है। तालाबों की साफ-सफाई कर रंग बिरंगी लाइटों से आकर्षक रूप में सजाया गया है। चकाचौंध रौशनी और गली- मुहल्ले व घर- घर छठ गीतों की धुन से पूरा माहौल छठमय हो चुका है। छठ के रौनक से पूरा शहर रंग चुका है। शनिवार को खरना पूजा के साथ ही छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरु हो गया। छठ व्रतियों ने एकांत में प्रसाद ग्रहण किया। अब इनका निर्जला व्रत सोमवार की सुबह उदयगामी सूर्य को अर्घ्य के बाद पारण करके खुलेगा। 30 अक्तूबर को संध्या 5:02 से 5:06 बजे सूर्यास्त तथा 31 अक्तूबर सोमवार को प्रात: 5:49 से 5:53 बजे सूर्योदय होगा।

शहर के सभी छठ घाट सजकर तैयार हो गए हैं। छठ घाटों पर सजी रौशनी पर तालाबों पर पड़ रही है तो अलौकिक छटा बिखेर रही है। रविवार की शाम को तालाब के चारों ओर पूजा की सूप पर जलते दीपक की रौशनी से भी घाट दमक उठेगा। छठ पूजा समितियों ने अपने स्तर से भी तालाबों पर व्यवस्था कर रखी है। शाम को छठ घाटों पर व्रतियों व श्रद्धालूओं साथ आस्था भी उमड़ेगी। पूजा का दौरा सिर पर लेकर श्रद्धालू छठ घाट पर जाएगें। व्रतियां तालाब में उतरकर छठ मईयां के साथ सूर्य की आराधना करेंगी। ठीक सूर्यास्त के समय व्रतियां डूबते हुए सूर्य को दूध से अर्घ्य देंगी। अगले दिन सोमवार को प्रात: तीन बजे से ही में लोग छठ घाट पर जुटेने लगेंगे और उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर सुख, समृद्धी, निरोग काया की कामना करेंगें।

शनिवार की सुबह लोगों ने फल नारियल व पूजन सामग्री की खरिदारी की। गेंहू पिसवाने के लिए चक्की दुकानों में लोग कतार में लगे रहे। इसी आटे से छठ पर्व का ठेकुआ शुद्ध देसी घी में व अन्य पकवान बनेंगें। शनिवार की शाम को आम की लकड़ी पर गुड़ और अरवा चावल के खीर खरना में बना। इसी प्रसाद को छठ मईयां को अर्पित कर व्रतियों ने निर्जला व्रत का संकल्प लिया। आस-पड़ोस में जाकर लोगों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं रविवार को आज लोग अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे। इससे पूर्व दिन में गाय के घी में ठेकुआ व अन्य पकवान बनेंगे। छठ घाट जाने के लिए सूप टोकरी व दौरा तैयार किये गए है।

अतुल पर्वत ने छठ पर्व की दी बधाई

पर्वत फांउडेशन के अध्यक्ष व प्रदेश भाजयुमो नेता अतुल पर्वत ने आस्था का   महापर्व छठ पूजा पर टिवनसिटी के यूपी, बिहार से जुड़े लोगों को बधाई दी है। उन्होंने छठी मइया से सभी परिवार की सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्य की कामना की है। पर्वत ने कहा है कि  इस पर्व पर हम आपके साथ सहभागी होकर गर्व महसूस कर रहे हैं।

सुमन शील ने तालाबों की साफ-सफाई का किया निरीक्षण

छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने आज छठ पूजा के सुबह छावनी एवं बैकुंठ धाम तालाब का दौरा किया। बैकुंठ धाम तालाब का सफाई के लिए निगम के सफाई सुपरवाइजर सुरेंद्र के साथ सफाई कार्य का जायजा लिया तथा छठ उपासना करने वाले माता बहनों को तालाब में उतरकर सूर्य देवता को अर्घ देने के लिए मिट्टी काटकर घाट का रास्ता बनवाने का कार्य संगठन के कैम्प क्षेत्र सदस्यों के श्रमदान के माध्यम से किया गया । इस दौरान मनीष माझी , गोविंद माझी , सुरेश यादव , सुभाष , मिट्ठू , मोहन , उत्तम चौधरी राधेश्याम सहित अनेकों मौजूद रहकर अपना श्रमदान दिया  ।