हमर तिरंगा अभियान के तहत शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

हमर तिरंगा अभियान के तहत शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

भिलाई। 13 अगस्त को हमर तिरंगा अभियान के तहत जिला मुख्यालय स्तर पर शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया। जिले में कुल 47 शहीद जवानों व अधिकारियों के परिजनों का सम्मान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा किया गया। 

पुलिस विभाग द्वारा शहीदों के परिजनों को आयोजन स्थल तक पहुंचाने 11 अधिकारी की नियुक्ति करते हुए अलग-अलग वाहनों की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू थे. अन्य अतिथियों के रूप में दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, कलेक्टर श्री मीणा आदि उपस्थित थे. आयोजन के दौरान बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई. वही देशभक्ति गीतों पर सभी झूमते नजर आए.

आयोजन में कुल 47 शहीदो  के परिजनों को सम्मानित किया गया जिसमें चौकी पदमनाभपुर क्षेत्र से 12, थाना मोहन नगर क्षेत्र से 6, थाना भिलाई नगर क्षेत्र से 2, भट्टी थाना क्षेत्र से 1, थाना नेवई क्षेत्र से 4, थाना सुपेला क्षेत्र से 11, थाना छावनी क्षेत्र से 2, थाना जामूल क्षेत्र से 4, थाना रानीतराई क्षेत्र से 3, थाना खुर्सीपार क्षेत्र से 1 तथा थाना भिलाई 3 क्षेत्र से 1 शाहिद परिवार शामिल है।

इन वीर शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मान
कार्यक्रम में शहीद राजेश पवार, आरक्षक रामकुमार पटेल, आरक्षक टिकेश्वर देशमुख, आरक्षक गेंदलाल  गांवडे, आरक्षक किशन सुरेंद्र, एसीपी सियाराम सिंह, प्रधान आरक्षक ओबेदान तिर्की, आरक्षक अश्विनी सिंह राजपूत, आरक्षक जितेंद्र चतुर्वेदी, कौशल यादव, हीराधार प्रसाद ठाकुर मनोज सिंह, सउनि नजीर बख्स, बृजेश सिंह, प्रधान आरक्षक हरेंद्र सिंह दुर्वासा लाल निषाद, आरक्षक आदेश पाल, नारायण सिंह, रजनीकांत सिंह, आरक्षक दल बहादुर, आरक्षक अमित नायक, आरक्षक किरण देशमुख, प्रधान आरक्षक महेंद्र प्रताप सिंह , आरक्षक तरुण देशमुख, प्रधान आरक्षक योगेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक सोम बहादुर थापा, आरक्षक प्रफुल्ल शुक्ला, उप निरीक्षक बेलसाजर तिर्की, प्रधान आरक्षक अंजोर सिंह, प्रधान आरक्षक सुंदर लाल चौधरी, आरक्षक रामभवन पटेल, प्रधान आरक्षक संजय राय, एसीपी जय राम लकड़ा, पीसी माहू लाल, स्क्वाडर्न लीडर सुरेश मिश्रा, शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पांडे, विश्राम मांझी, पीसी शंकरराव, उप निरीक्षक धनेश राम साहू, प्रधान आरक्षक अजय शर्मा, सुरजीत सिंह, चुम्मन यादव, आरक्षक मनोज वर्मा, आरक्षक थान सिंह ठाकुर, युवराज सिंह, राजेश्वर मंज तथा शहीद डी राजा राव के परिजन को गृह मंत्री द्वारा सम्मान किया गया।

दिनांक 13.08.2022 को महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर के सभागार में दुर्ग पुलिस के अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को  हमर तिरंगा के नाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5:00 बजे *'हमर तिरंगा मार्च'* से हुई।  जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि *माननीय गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री ताम्रध्वज साहू* ने शहीद पार्क सेक्टर 5 में कार्यक्रम की शुरुआत सैकड़ों जवानों के साथ मार्च में सम्मिलित होकर की। शहीद पार्क से मार्च निकालकर 'भारत माता की जय' एवं 'वीर जवान अमर रहे' के नारों के जय घोष साथ निकाल कर कला मंदिर भिलाई पहुंची।

    माननीय मुख्य अतिथि महोदय के साथ माननीय सांसद श्री विजय बघेल, माननीय विधायक दुर्ग श्री अरुण वोरा, माननीय विधायक भिलाई नगर श्री देवेंद्र यादव, माननीय महापौर दुर्ग श्री धीरज बाकलीवाल, कलेक्टर दुर्ग श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव के साथ समस्त राजपत्रित अधिकारी पुलिस के सैकड़ों जवान एवं  बीएसएफ के जवान व मीडिया कर्मी ने राष्ट्रीय ध्वज लेकर पैदल मार्च निकाला। जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत गाने बज रहे थे, जिससे देशभक्ति की भावना का संचार लोगों में हो रहा था, जोश और जज्बे के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा देशभक्ति के नारे लगाते हुए पूरे अनुशासन के साथ यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।  तिरंगा यात्रा में मौजूद लोगों से अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने की अपील की।
                तत्पश्चात महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में शहीदों के परिवारों का सम्मान किया गया।  जिसमें 40 से अधिक शहीद के परिवारों का सम्मान माननीय गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री ताम्रध्वज साहू के द्वारा किया गया। माननीय गृह मंत्री महोदय ने अपने वक्तव्य में कहां की-  आजादी के 75 वर्षों का उत्सव केंद्र और राज्य सरकार के संपूर्ण प्रयास पर यह महोत्सव मनाया जा रहा है, आजादी पर वीरगति को प्राप्त होने वाले एवं देश पर अपने प्राणों को निछावर करने वाले शहीदों को सम्मान देने में उन्हें गौरवान्वित महसूस हो रहा हैं, शहीदों की शहादत के कारण हम आज आजाद हुए हैं और यह महोत्सव मना पा रहे हैं। कार्यक्रम के मंचस्थ  अतिथिगण माननीय सांसद श्री विजय बघेल, माननीय विधायक श्री अरुण वोरा, महापौर दुर्ग श्री धीरज बाकलीवाल, कलेक्टर दुर्ग श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव के द्वारा शहीदों के परिवारों का सम्मान करते हुए उनकी शहादत को याद किया गया। 


               कार्यक्रम में शहीदों के सम्मान एवं देश भक्ति गानों की धुन पर बजाई गई। जिसमें विभिन्न प्रकार के देशभक्ति गाने गाया जाकर सभी जवानों ने देशभक्ति गानों की धुन पर आजादी का जश्न मना कर उस धुन पर थिरके, जिसे देखकर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय कुमार ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अनंत कुमार सहित समस्त राजपत्रित अधिकारी जवानों संग देशभक्ति गानों की धुन को सुनकर , अपने आप को ना रोक पाकर धुन पर झूम उठे। सभी जवानों के साथ समस्त अधिकारियों कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधि गण ने आजादी के 75 वर्षों का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का जश्न मनाया और समस्त नागरिकों से अपील की, कि वह भी शहीदों की शहादत को सलाम करते हुए इस महोत्सव में शामिल होकर अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाएं और *'हमर तिरंगा'* अभियान को सफल बनाएं।