मजदूर की मौत पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पाटन रोड पर किया चक्का जाम, 60 लाख मुआवजे की मांग

मजदूर की मौत पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पाटन रोड पर किया चक्का जाम, 60 लाख मुआवजे की मांग

दुर्ग। मजदूर की मौत के बाद 60 लाख रुपए मुआवजे की मांग को लेकर पाटन फोरलेन सड़क में देवादा गांव के पास बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया।  जानकारी के मुताबिक पाटन से लगभग तीन से चार किलोमीटर पहले देमार गांव में बीती रात एक मजदूर की हाइवा की चपेट में आने से मौत हो गई। वहां सिक्स लेन बनाने वाली कंपनी के अंडर में वो मजदूर काम कर रहा था। काम के दौरान ही दुर्घटना हुई है। जब सिक्सलेन निर्माण करने वाली कंपनी ने मजदूरों के परिजनों उचित मुआवजा देने से मना किया तो आक्रोषित ग्रामीणों ने देवादा स्थित सिक्सलेन कंपनी के कार्यालय का घेराव कर दिया। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में वहां विरोध दर्ज कराने पहुंचे और चक्काजाम कर दिया।