फर्जीवाड़ा: सरपंच से होगी 35.91 लाख की रिकवरी

शौचालय बनाने की राशि से नाली, सीसी रोड निर्माण और भवन मरम्मत का कराया काम 

  फर्जीवाड़ा: सरपंच से होगी 35.91 लाख की रिकवरी

राजनांदगांव। ग्राम पंचायत भर्रेगांव में सरपंच, सचिव और ठेकेदार द्वारा मिलीभगत करके लाखों रुपए के फर्जीवाड़े की शिकायत की गई थी। इसके बाद शिकायत के आधार पर जांच कराई गई। तीन अधिकारियों द्वारा जांच रिपोर्ट 26 मई को जिला पंचायत सीईओ को सौंपी गई थी। बुधवार को जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने सरपंच एकता चंद्राकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। 
स्वच्छ भारत मिशन मद से पंचायतों को प्राप्त राशि का उपयोग व्यक्तिगत व सार्वजनिक शौचालय के निर्माण व मरम्मत व स्वच्छता बनाए रखने जैसे कार्य किया जाना था। यहां इसके विपरीत सीसी रोड, किचन कक्ष, मुरमीकरण, छत रिपेयर, मंदिर में पेंटिंग जैसे काम कराए गए। उक्त कार्य में आवश्यक स्वीकृति ली जानी थी जो सरपंच एकता चंद्राकर और सचिव बेनिता सिन्हा द्वारा नहीं ली गई। संबंधित उपयंत्री को भी जिम्मेदार माना गया है। उन्होंने लिखा है कि शौचालय निर्माण के लिए प्राप्त राशि का उपयोग शौचालय में न कर 35 लाख 91 हजार का उपयोग अन्य निर्माण नाली, सीसी रोड, पंचायत के लिए अतिरिक्त कक्ष, मुरमीकरण, छत्त मरम्मत आदि में अनियमित व्यय किया गया है। नियम निर्देशों के विपरीत मिलीभगत कर फर्जी मूल्यांकन व सत्यापन किया गया है। सरपंच के द्वारा आदेशों व निर्देशों की अवहेलना की गई है। कारर्वाई करते हुए राशि वसूली की कारर्वाई की जाए।
इस मामले में नरेंद्र कुमार चंद्राकर ने 19 बिंदुओं में शिकायत की थी। शिकायत के बाद तीन अधिकारियों ने मिलकर इसकी जांच की। पंचायत विभाग के उप अंकेक्षक सीएल चंद्राकर, सहायक संचालक गोपाल सिंह कंवर और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एसडीओ बीआर बघेल के द्वारा यह जांच की गई और अनियमितताएं पाई। यहां जांच में पाया गया कि ध्रुव गली में नाली निर्माण नहीं किया गया है। ध्रुव पंच के घर के सामने सीसी रोड व नाली मरम्मत किया गया। पंचायत द्वारा पांच लाख व्यय किया गया है, जबकि स्थल निरीक्षण में मूल्यांकन 4.10 लाख पाया गया। पोषण पंच के वार्ड में नाली निर्माण नहीं किया गया। यहां सीसी रोड बनाया गया जिसका खर्च एक लाख 60 हजार रुपए है, जबकि मूल्यांकन 72 हजार रुपए पाया गया। यानि 88 हजार रुपए का अधिक भुगतान किया।  स्टेडियम रोड में नाली का निर्माण नहीं किया गया। सीसी रोड व नाली मरम्मत कार्य करना पाया गया। कार्य का मूल्यांकन चार लाख 5 हजार रुपए होना पाया। पंचायत ने 3 लाख 96 हजार व्यय किया है। वहीं घनश्याम गली में नाली निर्माण कराया जाना था, जो नहीं किया गया। यहां एक लाख 30 हजार रुपए खर्च कर सीसी रोड व नाली मरम्मत किया गया। इसमें 70 हजार रुपए का अधिक भुगतान किया।
000000