पुल पुलिया उफान पर, समय पर उपचार न मिलने के कारण युवक की मौत
राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के छुरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत घेरूघाट के आश्रीत ग्राम किकाड़ीटोला में एक दर्दनाक घटना हुई. रास्ते मे पड़ने वाले पुल पर पुलिया निर्माण के आभाव के चलते नाला-नदी में पानी भरे होने के कारण बीमार लड़के को समय पर उपचार कराने छुरिया अस्पताल नहीं ले जाया जा सका. इसके चलते उसकी रास्ते मे ही मौत हो गई. बीमार पुत्र को पिता द्वारा पुल के उस पार खड़ी एंबुलेंस तक पहुंचाने के लिए नाला को पार कर आना पड़ा. इसके चलते एंबुलेंस तक पहुंचने में देर हुई. परिवार वालों का आरोप है कि समय अस्पताल नहीं पहुंच पाने के कारण उनके बच्चे की मौत हो गई.
पूरा मामला जिले के किकाड़ीटोला का है, जहां सुदधु ग्रामीण अपने 17 वर्षीय पुत्र रोशन के बीमार होने पर उसे छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने ले जा रहा था. गांव के ही समीप नाला पर पुल नहीं होने के कारण पैदल नाला को पार कर अन्य ग्रामीणों की मदद से नदी के उस पार खड़ी एंबुलेंस तक पहुंचाया गया, लेकिन समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण युवक की मौत हो गई. परिजनों ने समय पर इलाज नहीं होने और नदी पर पुल नहीं होने के कारण मौत का आरोप लगाया है.