जल संसाधन विभाग के ईई, एसडीओ और सब इंजीनियर गिरफ्तार
ठेकेदार से बिल क्लीयर कराने के बदले मांगे 24 लाख, एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा
कोंड़ागांव। कोंड़ागांव जिले में जल संसाधन विभाग (इरिगेशन डिपार्टमेंट) के ईई, एसडीओ और सब इंजीनियर को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 1 लाख 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, जिले के एक ठेकेदार का 1.11 करोड़ के निर्माण काम का बिल क्लीयर करने के एवज में 24 लाख रुपए कमीशन इन्होंने मांगा था। जिसका पैसा किस्तों में देने की बात हुई थी। ठेकेदार ने जगदलपुर के एसीबी कार्यालय में मामले की लिखित शिकायत की थी। एसीबी की टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जल संसाधन विभाग के ईई आरबी सिंह, एसडीओ आरबी चौरसिया और सब इंजीनियर डीके आर्य को एसीबी ने गिरफ्तार किया है। इन तीनों ने ठेकेदार से कमीशन के तौर पर 24 लाख रुपए मांगे थे। ठेकेदार ने इन पैसों को किस्तों में देने की बात कही थी। इसी किस्त के 1 लाख 30 हजार रुपए देने वह शुक्रवार को गया था। ईई ने ठेकेदार को कोंडागांव में स्थित सिंचाई कॉलोनी के सरकारी क्वार्टर जी-3 में पैसों के साथ बुलाया था। यहां पहले से ही ईई आर.बी. सिंह के अलावा एसडीओ आर.बी. चौरसिया और सब इंजीनियर डी.के. आर्य मौजूद थे। ठेकेदार जब पहुंचा तो उसने 1 लाख 30 हजार रुपए नगद जैसे ही अधिकारियोंं के हाथ में पकड़ाए, वैसे ही एसीबी की टीम ने दस्तक दे दी और रिश्वत लेते हुए तीनों अधिकारिायें को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। इन तीनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।