भिलाई के सुपेला से अंग्रेजी व देशी शराब भट्टी हटाने निर्देश जारी, लेकिन फाइल भटक रहा एक टेबल से दूसरे टेबल पर

भिलाई के सुपेला से अंग्रेजी व देशी शराब भट्टी हटाने निर्देश जारी, लेकिन फाइल भटक रहा एक टेबल से दूसरे टेबल पर

सहायक आयुक्त आबकारी ने भिलाई नगर निगम के आयुक्त को दो बार भेजा पत्र
भिलाई। सुपेला से अंग्रेजी व देशी शराब भट्टी को हटाने युवा शंक्ति संगठन द्वारा चलाए गए जन आंदोलन तथा जनहित को ध्यान में रखते हुए सहायक आयुक्त आबकारी ने नगर निगम भिलाई के आयुक्त को पत्र पे्रषित किया है। इसमें कहा गया है कि आपत्तिरहित स्थल पर शासकीय भवन व स्थल उपलब्ध हो तो विभाग को शीघ्र ही अवगत कराने का कष्ट करें ताकि मदिरा दुकानों को स्थानांतरित किया जा सके।
इस माममे में युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन ने बताया कि 13 सितंबर और 30 सितंबर को आबकारी विभाग द्वारा दो बार नगर निगम भिलाई के आयुक्त को पत्र प्रेषित किया गया है लेकिन नगर निगम प्रशासन द्वारा जनहित के इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इस कारण आज फिर पत्र प्रेषित किया गया है और फाइल एक टेबल से दूसरे टेबल में भटक रहा है।