VIDEO भिलाई में बड़ा हादसा टला, अंधी तूफान के चलते ब्रिज के नीचे लगा फॉल्स सीलिंग भरभराकर गिरा

चंद्र मोर्या चौक की घटना, सच साबित हुई आजाद हिंद Times की भविष्यवाणी

चंद्र मौर्य चौक फोटो 17 जनवरी 2024

नेहरू नगर चौक 4 जनवरी 2024

चन्द्रा मौर्या चौक 18.03.24 

भिलाई। सोमवार की शाम तेज आंधी तूफान के चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जीई रोड चंद्र मौर्य चौक ओवरब्रिज ब्रिज के नीचे लगा फॉल्स सीलिंग अचानक भरभराकर गिर पड़ा। गनीमत रही कि इससे कोई दुर्घटना नहीं हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर गिरे फॉल सीलिंग के मलबे को हटाया।

ज्ञात हो की भिलाई में ओवर ब्रिज बनने के बाद उसकी सुंदरता बढ़ाने ब्रिज के नीचे फॉल्स सीलिंग लगाया गया है। ज्ञात हो की नेहरू नगर चौक में भी 4 जनवरी की फॉल्स सीलिंग अचानक गिर गया था। इस घटना के कुछ दिन बाद ही 17 जनवरी 2024 को चंद्रा मौर्या चौक ओवर ब्रिज के नीचे लगे फॉल्स सीलिंग में दरारें देखी गई थी। इस खबर को आजाद हिन्द Times ने प्रमुखता से प्रकाशित कर प्रशासन को अवगत कराया था, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। 

कहीं नेहरू नगर की तरह भसक न जाए चंद्रा-मौर्या चौक में ब्रिज के नीचे का हिस्सा

https://www.azadhindtimes.com/Azadhindtimes-10772