केबल व एंगल चोर गिरोह के 8 सहित खरीदार गिरफ्तार
पिछले 01 साल से लगातार 35-40 चोरी को दे चूके है अंजाम
भिलाई (असं)। केबल व एंगल चोर गिरोह के 8 सहित खरीदार गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है। किसानों के खेतों में लगे मोटर पंप के केबल वायर को निशाना बनाते थे व रैकी कर घटना को अंजाम देते थे। पिछले 1 साल से लगातार 35-40 चोरी को अंजाम दे चुके हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के दिशा निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू के मार्गदशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में चोरी के बढ़ते अपराधों को संज्ञान में लेते हुये इंचार्ज थाना प्रभारी उतई के.एल. गौर हमराह स्टाफ के पेट्रोलिंग पर 31 मई को रात्रि में रवाना हुए थे। तभी सूचना मिली कि सेलूद चौक उतई में 3 लड़के केबल तार, लोहे का एंगल व जला हुआ तांबे का तार बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहे है। सूचना पर सेलूद चौक सेलूद पहुॅच कर घेराबंदी कर मुकेश ठाकुर पिता मंगल सिंह ठाकुर उम्र 19 साल, सुखचंद उर्फ बाटी पिता बुन्दर ठाकुर उम्र 22 साल साकिनान चुनकट्टा थाना उतई, शिवराज कुमार पिता समरथ ठाकुर उम्र 27 साल साकिन मुड़पार थाना उतई से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने 5 अन्य साथियों के नाम भी बताए जिसमें अजय चंदेल पिता स्व. यशवंत चंदेल उम्र 21 साल साकिन बाजार चैक चुनकट्टा, सूरज कोसरे पिता किसन लाल कोसरे उम्र 20 साल साकिन चुनकट्टा, इन्द्रकुमार नेताम पिता धनसिंह नेताम उम्र 27 साल साकिन राणा खदान पतोरा, डिगेश्वर कुमार ठाकुर पिता बुन्दर सिंह ठाकुर उम्र 23 साल साकिन चुनकट्टा, लावकेश उर्फ लक्की पिता रामसुमन त्रिपाठी उम्र 30 साल साकिन चुनकट्टा शामिल हैं। इनके साथ मिलकर पिछले एक साल से थाना उतई, अमलेश्वर, पाटन, अण्डा, जामगांव आर तथा रानीतराई क्षेत्र में किसानों के खेत मे लगे मोटर पंप के केबल वायर, लोहे का एंगल को दिन में रैकी करके रात में चोरी करना व चोरी के केबल वायर को जलाने से निकले तांबा तार को कबाड़ी द्वारिका प्रसाद ठाकुर पिता स्व. आशाराम ठाकुर उम्र 40 साल निवासी मिनीमाता स्टेशन मरोदा थाना नेवई जिला दुर्ग के पास बेचना बताने से माल जप्ती एवं गिरफ्तारी कार्रवाई की गई है। 5 आरोपियों का उनके बताये सकुनत से हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर थाना उतई के धारा 379 भादवि एवं धारा 454, 380 भादवि के प्रकरणों में एवम पाटन अम्लेश्र्व मे चोरी गये मशरूका को सभी आरोपियों द्वारा मिलकर चोरी करना बताने से आरोपीगण के पास से मोटर पंप केबल वायर, लोहे का एंगल तथा जला हुआ तांबा तार को जप्त किया गया। समस्त आरोपीगणों द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से उक्त 9 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, इंचार्ज थाना प्रभारी उप निरीक्षक के.एल. गौर, सउनि चंद्रशेखर सोनी, राजकुमार देषमुख, शरीफुद्दीन शेख, अश्वनी कुमार, प्र.आर. हेमन्त चन्देल, पंचराम वर्मा आरक्षक सुरेन्द्र सिंह चौहान, महेष देवांगन, दुष्यंत लहरे, अमर नायक, आकाश तिवारी, राकेश साहू विजय कुर्रे, शीतल चन्द्राकर, छगन साहू का सराहनीय योगदान रहा हैं।