सेक्टर 6 कालीबाड़ी में मंगला काली हाट बाजार का शुभारंभ 25 सितंबर को
भिलाई । दुर्ग भिलाई बंगाली समाज की महिलाओं को आजीविका उपलब्ध कराने एवं उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज एवं भिलाई नगर कालीबाड़ी समिति सेक्टर 6 के संयुक्त तात्वधान में सेक्टर 6 कालीबाड़ी में मंगला काली हाट बाजार महिला सशक्तिकरण के सपने को पूरा करने 25 सितंबर रविवार को शुभारंभ करने जा रहा है । इस हाट बाजार में बंग समाज से जुड़ी हुई महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित उत्पाद , साड़ीया , चप्पल , अचार , पापड़ , चूड़ी कंगन , बांस से बने उत्पाद , मिट्टी से बने उत्पाद , जूट से बने उत्पाद एवं अन्य सामग्रियां बेचे जाएंगे । मंगला काली हाट का संचालन एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी श्रीमती बॉबी दास को दी गई है ।