बीएसपी में ट्रांसपोर्टरों के बीच बवाल, भिलाई के पूर्व पार्षद पर रिवॉल्वर तानने का आरोप, अपराध दर्ज

बीएसपी में ट्रांसपोर्टरों के बीच बवाल, भिलाई के पूर्व पार्षद पर रिवॉल्वर तानने का आरोप, अपराध दर्ज

भिलाई। सेन्टर स्टोर गेट नं 04 के पास भिलाई इस्पात संयंत्र जाने वाले मेन रोड पर ट्रांसपोर्टरों के दो पक्षों में जकमर विवाद हो गया। पूर्व पार्षद देवेन्द्र यादव और उनके भाई भूपेन्द्र यादव के खिलाफ तलवार लहराने व रिवॉल्वर तानने का आरोप लगाया गया है। भट्टी थाना पुलिस ने सेक्टर-2 निवासी देवेन्द्र यादव पर धारा 30 आर्म्स एक्ट, 294, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश कुमार तिवारी उम्र 40 वर्ष पिता नरेश प्रसाद तिवारी निवासी नालंदा, स्कूल के पीछे सुन्दर विहार, कालोनी,प्रधानमंत्री आवास, योजना के बाजू जामुल ने शिकायत दर्ज कराया है कि वे  हैवी ट्रांसपोर्ट कम्पनी एवं भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मे सुपरवाईजर का काम करता है ।  आज दिनांक 22 सितंबर सुबह 8 बजे करीबन मुझे यूनियन के सचिव गुरमीत सिंह उर्फ गागू भैय्या का मोबाइल फोन आया और उनके द्वारा कहां गया कि देवेन्द्र यादव  द्वारा जबरदस्त्ती यूनियन के माल मे सेन्टर स्टोर गेट नं. 04 के पास गाड़ी लगाया जा रहा है । वहां जाकर गाड़ी को रोको। मैं भी वहां पहुंच रहा हूं।  मैं सेन्टर स्टोर गेट भिलाई इस्पात संयंत्र मेन गेट भिलाई के पास गया वहां देखा तो देवेन्द्र यादव की गाड़िया लगी हुई थी । मैंने वहां पर उपस्थित चालक को कहां कि यहां से गाड़ी को हटाओ, यूनियन की गाड़ी लगेगी। इतने में 8:40 बजे देवेन्द्र यादव मुर्गा चौक से अपनी कार में आया । वहां पर गाड़ी हटवा  रहा  था। मुझे देखकर देवेन्द्र यादव अपनी कार से उतरा मुझे बोला की तु मादरचोद मेरा गाड़ी को यहां से कैसे हटवाया बोलकर अपने पास रखे रिवाल्वर को दिखाते हुए  रिवाल्वर के बल पर मेरे शर्ट के कालर को पकड़ लिया। कालर को छुड़ाते समय देवेन्द्र यादव वहीं पर गिर गया। मुझे चोट नहीं लगा है तथा यह बात तुम अपने सेठ को बताओगे तो जान से मार दूंगा कहकर धमकी दिया। उसके बाद देवेन्द्र यादव सेन्टर स्टोर गेट के अंदर चला गया ।  देवेन्द्र यादव  रिवाल्वर को मेरे सामने तान दिया था । घटना को गुरूमुख सिंह उर्फ गागू, भास्कर मुदलियार, महेन्द्र सिंह, ए. जोगाराव, बलजिन्दर सिंह देखे व बीच बचाव किये।