नक्सल विरोधी अभियानों के तहत 4 राज्यों में हुई समन्वय बैठक

नक्सल विरोधी अभियानों के तहत 4 राज्यों में हुई समन्वय बैठक

रायपुर। पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर में आज आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु नक्सल विरोधी अभियानों एवं कानून-व्यवस्था संबंधी आपसी समन्वय एवं रणनीति तैयार करने हेतु सीमावर्ती ओड़िशा, झारखण्ड, मध्यप्रदेश राज्यों के साथ अन्तर्राज्यीय समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस महानिदेशक ओड़िशा सुनील कुमार बंसल, पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा एवं पुलिस महानिदेशक झारखण्ड अजय कुमार सिंह के अलावा केन्द्रीय एजेंसियों, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों क्रमशः सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी एवं छ.ग.पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तथा बालाघाट जोन, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य अंतर्गत बस्तर, राजनांदगांव, रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सम्मिलित हुए। उक्त राज्यों से लगे छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्यों के पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षक रेंज बिलासपुर एवं सरगुजा, बैठक में विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए।