उत्कृष्ट सक्रिय सेवा प्रदान करने वाले रंगकर्मियों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

भिलाई में प्रथम बार चार दिवसीय "भिलाई मंड़ई" के आयोजन में "रंगझांझर" छत्तीसगढ़ स्टारडम सिने अवार्ड तथा वरिष्ठ सक्रिय रंगकर्मियों को को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विजय बघेल सांसद,दुर्ग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सांस्कृतिकधानी भिलाई,छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के द्वारा योगेश अग्रवाल(अध्यक्ष छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री) के नेतृत्व में "16वां रंगझांझर" छत्तीसगढ़ स्टारडम सिने अवार्ड तथा रंगकर्म में उत्कृष्ट सक्रिय सेवा प्रदान करने वाले रंगकर्मियों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड तथा नाट्य रत्न सम्मान 8 मार्च को भिलाई के भिलाई क्लब हेलीपैड ग्राउंड में "भिलाई मड़ई" के अंतर्गत भव्य आयोजन में सम्मानित किया गया। इसमें प्रथम बार छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अवॉर्ड के अलावा छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ रंगकर्मियों का सम्मान आयोजित किया गया। भिलाई में रंगकर्म की शुरुआत करने वाली पीढ़ी के वयोवृद्ध रंगकर्मी, निर्देशक देबू राय चौधरी को लाईफ टाईम एचिबमेंट अवार्ड " छत्तीसगढ़ नाट्य रत्न सम्मान" से सम्मानित किया गया। इसके अलावा तीन वरिष्ठ महिला रंगकर्मी जिनमें श्रीमती अनिता उपाध्याय, श्रीमती सुचिता मुखर्जी, श्रीमती सुमिता बासु पाटिल को छत्तीसगढ़ नाट्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। वरिष्ठ रंगकर्मी, निर्देशक मणिमय मुखर्जी (भिलाई), रुद्र मूर्ति (भिलाई), योगेन्द्र चौबे (खैरागढ़),अजय उमरे (खैरागढ़), पी पी विश्वास(बबलू) भिलाई, सुप्रियो सेन(भिलाई), राकेश बंबार्डे (दुर्ग), को भी दीर्घकालीन,समर्पित, सक्रिय रंगसेवा के लिये छत्तीसगढ़ नाट्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। उक्त रंगकर्मियों के अलावा कला के क्षेत्र में विशेष और सक्रिय योगदान देने वाले कुछ महिला कलाकारों का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान किया गया।
उक्त आयोजन में रंगकर्मियों के सम्मान की पहल पवन गुप्ता प्रख्यात रंगकर्मी, फ़िल्म निर्देशक,अभिनेता ने की और श्री योगेश अग्रवाल ,अध्यक्ष छत्तीसगढ़ फ़िल्म इंडस्ट्री तथा होमन देशमुख संयोजक,भिलाई मंड़ई तथा प्रमुख एच डी प्रोडक्शन ने गरिमामयी,भव्य कार्यक्रम में सम्मान प्रक्रिया को संपन्न किया। यह उल्लेखनीय है कि इस भव्य सम्मान समारोह रंगझांझर में विभिन्न छत्तीसगढ़ स्टारडम सिने अवार्ड सह लगभग 100 पुरस्कार तथा सम्मान प्रदान किए गये ।रंगकर्मियों के सम्मान कार्यक्रम का सफल संचालन युवा रंगकर्मी चारू श्रीवास्तव ने किया तथा संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन आर जे नमित ने किया। शक्ति चक्रवर्ती अध्यक्ष कला-साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में वरिष्ठ रंगकर्मियों के सम्मान सूची को अंतिम स्वरूप प्रदान किया गया तथा सम्मान कार्यक्रम शेष होने तक विभाष उपाध्याय महा सचिव कला-साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़, गोकुल वर्मा सह सचिव कला-साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ तथा नव निर्वाचित जनपद सदस्य उपस्थित रहे।