ऑनलाइन से खरीदे जा रहे अवैध चाकू पर पुलिस की नजर, 4 दिन में कई एकाउंट्स की जांच, दो पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई

ऑनलाइन से खरीदे जा रहे अवैध चाकू पर पुलिस की नजर, 4 दिन में कई एकाउंट्स की जांच, दो पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई

दुर्ग। जिले में चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए दुर्ग पुलिस ने अवैध हथियार रखने और सोशल मीडिया पर उनका प्रदर्शन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने जिलेभर में ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए खरीदे गए घातक हथियारों पर नकेल कसने की शुरुआत की है।

पिछले चार दिनों में तकनीकी सेल की जांच में कई इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट्स ऐसे मिले हैं, जिनमें युवक चाकू और तलवार जैसे हथियारों के साथ फोटो पोस्ट कर रहे थे। जांच के बाद दो व्यक्तियों के खिलाफ थाना कोतवाली में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जबकि थाना छावनी क्षेत्र से 12 हथियार जब्त किए गए हैं। जिन लोगों के पास हथियार नहीं मिले, उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने बताया कि कुछ नाबालिग भी इस तरह की पोस्ट कर रहे थे। ऐसे मामलों में उनके परिजनों को बुलाकर समझाईश दी गई और उनसे पोस्ट डिलीट कराई गई।

एसएसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि पालक अपने बच्चों को मोबाइल देने के बाद उन पर निगरानी रखें, ताकि वे किसी अवैध गतिविधि में शामिल न हों। उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और मीशो से भी अपील की है कि ऐसे घातक हथियारों की डिलीवरी से पहले उनकी एक्स-रे मशीन से जांच करें और संदिग्ध वस्तुओं की सूचना संबंधित थाने को दें।

पुलिस टीम ने हाल ही में जेल से रिहा आदतन चाकूबाजों पर भी निगरानी बढ़ाई है। करीब 300 लोगों को इस तरह के अवैध हथियार न खरीदने और सोशल मीडिया पर पोस्ट न करने की सलाह दी गई है।

दुर्ग पुलिस का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि जिले में चाकूबाजी जैसी घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।