धनोरा व पोटिया में अवैध रूप से संचालित आहता के संचालकों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, पीने और पीलाने वाले 20 गिरफ्तार
ग्राम धनोरा में शराब दुकान के पास अवैध रूप से अपने दुकान के बाजू में शराबियों के लिए टेबल कुर्सी, पानी चिप्स आदि की सुविधा उपलब्ध कराने वाले आरोपीगण
(ग्राम पोटिया देशी शराब दुकान के पास अवैध रूप से अपने दुकान के बाजू में शराबियों के लिए टेबल कुर्सी, पानी चिप्स आदि की सुविधा उपलब्ध कराने वाले आरोपीगण)
दुर्ग। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में चौकी पदमनाभपुर क्षेत्र में लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध रूप से संचालित आहता, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। 4 नवंबर को चौकी पदमनाभपुर प्रभारी उप निरीक्षक राजीव तिवारी एवं चौकी के स्टाफ की टीम गठित की गई। टीम ने धनोरा अंग्रेजी व देशी भट्टी, पोटिया देशी शराब भटठी में एवं पोटिया देशी रोड किनारे के पास अवैध रूप से संचालित आहता पर कुछ लोग बैठकर शराब पी रहे थे और कुछ लोग उनको शराब पीने के लिए सामाग्री उपलब्ध करा रहे थे। शराब पीने वाले 10 लोगों एवं शराब पिलाने वाले 10 लोगों के खिलाफ क्रमंश: 36 (च) आबकारी अधिनियम व 36 (सी) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
धनोरा अंग्रेजी व देशी भट्ठी में अवैध रूप से संचालित आहता पर की गई कार्रवाई
1. जयप्रकाश गुप्ता पिता स्व. रामअवध गुप्ता उम्र 39 साल निवासी एच.एस.सी.एल. कालोनी रूआंबांधा थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग
2. श्याम रतन तिवारी पिता कन्हैया नाथ तिवारी उम्र 38 साल निवासी चरोदा पंचशील नगर पश्चिम थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग
03. पिन्टू प्रसाद पिता कुंजबिहारी प्रसाद उम्र 45 वर्ष निवासी एच एस.सी.एल.कालोनी रूआंबांधा थाना भिलाई नगर
जब्त सामग्री-पानी बोतल, डिस्पोजल गिलास, चिप्स, चना, फल्ली, बिस्कीट, 06 नग टेबल, बिक्री की रकम 8500 रुपएपये
पोटिया देशी शराब भट्ठी में अवैध रूप से संचालित आहता पर कार्रवाई और गिरफ्तार आरोपी
1. ललित कुमार तिवारी पिता श्री राजकिशोर तिवारी उम्र 38 साल निवासी ग्राम डंगनिया थाना गुण्डरदेही जिला बालोद
02. भानुप्रताप ओठारी पिता स्व. शत्रुहन ओठारी उम्र 37 साल निवासी गुरू घांसीदास वार्ड 44 कसारीडीह चौकी पद्मनाभपुर
03. छत्रपाल सेन पिता लक्ष्मण प्रसाद सेन उम्र 24 साल निवासी ग्राम बोड़ेगांव अहिवारा नंदनी थाना नंदिनी नगर
जब्त सामग्री-पानी बोतल, डिस्पोजल गिलास, चिप्स, चना, फल्ली, बिस्कीट, 2 नग लोहे टेबल, बिक्री की रकम 4650 रुपए
पोटिया देशी भट्ठी के रोड किनारे अवैध रूप से संचालित आहता पर कार्रवाई
1. कन्हैया लाल साहू पिता स्व. बरसन लाल साहू उम्र 55 साल निवासी पोटियाकला आबादी पारा चैकी पद्मनाभपुर
2. खिलेन्द्र साहू पिता कन्हैया लाल साहू उम्र 30 साल निवासी पोटियाकला वार्ड क्रमांक 53, आबादी पारा चौकी पद्मनाभपुर, जब्त सामग्री-पानी बोतल, डिस्पोजल गिलास, चिप्स, चना, फल्ली एवं बिक्री की रकम 1800 रूपये तथा 1. सूरज सिंह निषाद पिता श्याम ंिसग निषाद उम्र 35 साल निवासी वृन्दा नगर शिवपारा बोरसी, 2. तामेश्वर नेताम पिता दिनेश कुमार नेताम उम्र 32 साल निवासी पोटियाकला वार्ड 44 आबादी पारा जिला दुर्ग जब्त सामग्री पानी बोतल, डिस्पोजल गिलास, चिप्स, चना, फल्ली, बिस्कीट, 2 नग टेबल बिक्री की रकम 1340 रूपये
सार्वजनिक जगह पर शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई और गिरफ्तार आरोपी
1. रितेश साहू पिता स्व. श्री जयलाल साहू उम्र 43 साल निवासी सुभाष नगर तलवार बिल्डिंग के पास चैकी पद्मनाभपुुर
2. विजय वर्मा पिता शंकर लाल वर्मा उम्र 37 साल निवासी वृन्दा नगर शिवपारा चैैकी पद्मनाभपुर
3. ओम नारायण सेन पिता शिवपुजन सेन उम्र 46 साल निवासी स्टेशन मरोदा थाना नेवई
4. विनीत अहिरवार पिता जगदीश अहिरवार उम्र 34 निवासी न्यू आदर्श नगर स्टेट बैै ंक कालोनी चैकी पद्मनाभपुर
5. माधोराम पिता जीवधन साहू उम्र 40 साल निवासी बोरसी बंसी बिहार चैकी पद्मनाभपुर
6. राहुल खरालतर पिता अरूण खलारकर उम्र्र 37 साल निवासी मधुवन नगर बोरसी
7. बसंत कुमार गेंड्रे पिता हृृदय लाल गे ंड्रऊ े उम्र्र 56 साल निवासी पुरानी बस्ती कोहका थाना सुपेेला
8. माधव बंजारे पिता शिवप्रसाद बंजारे उम्र्र 47 साल निवासी ग्राम व पोस्ट बगौद थाना कुरूद
9. राजेेश यादव पिता विष्णु यादव उम्र्र 34 साल निवासी वृन्दा नगर बोरसी शिवपारा शिव मंदिर केे पास चैैकी पद््मनाभपुुर
10. रवि कुुमार पिता लक्ष्मण चन्द्र्राकर उम्र 38 साल निवासी न्यू मार्केट स्टेशन मरोदा थाना नेवई