छत्तीसगढ़ रेल कर्मचारी कल्याण समिति के वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया गया सम्मान
बच्चों बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने बटोरी वाह वाही
भिलाई। छत्तीसगढ़ रेल कर्मचारी कल्याण समिति के रायपुर मंडल के बीएमवाई(चरोदा) भिलाई शाखा के वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह दिनाँक 05.02.2023 दिन-रविवार को रेल सांस्कृतिक भवन में सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक आयोजित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता(परिचालन) श्री बी.एन.पटेल, विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक विद्युत अभियंता(परिचालन) श्री आर.के.सोनी,विद्युत शेड भिलाई के सहायक विद्युत अभियंता श्री श्याम कुर्रे तथा बिलासपुर से समिति के जोनल व मंडल पदाधिकारियों में सर्व श्री सुरेश कुमार यादव (पूर्व जोनल अध्यक्ष) श्री संतोष पटेल(पूर्व महासचिव व मजदूर संघ के महामंत्री) श्री डी.के.कौशिक(जोनल कार्यकारी अध्यक्ष) श्री संतोष देवांगन(मंडल सचिव) श्री संतोष राठौर(मंडल सलाहकार) इत्यादि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे,कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना के साथ ही साथ छत्तीसगढ़ राज्य की राजगीत अरपा पैरी के धार के गीत के साथ हुआ,कार्यक्रम में भिलाई शाखा के छत्तीसगढ़िया कर्मचारीयों ने अपने अपने परिवार के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,कार्यक्रम के दौरान खेलकूद के साथ ही साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, तथा विभिन्न क्षेत्र में विशिष्ट पहचान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान रायपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन)श्री बी.एन.पटेल के द्वारा किया गया!कार्यक्रम में उद्बबोधन के दौरान श्री एस के यादव ने छत्तीसगढ़ के सभी भाई बहनों को एक साथ मिलकर जुलकर रहने की सलाह दिया तथा श्री संतोष पटेल ने हर परिवार में अपने अपने बच्चों को छत्तीसगढ़ भाषा की ज्ञान व आपस में छत्तीसगढ़ में बात करने का आह्ववान किया!कार्यक्रम का सफल संचालन भिलाई लोको पायलट श्री हरमुख व रायपुर मंडल प्रभारी श्री संदीप साहू जी द्वारा किया गया! कार्यक्रम में लगभग 600 लोगों की सराहनीय उपस्थिति रही आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति का घोषणा किया गया!