केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा को लेकर दुर्ग पुलिस अलर्ट
दुर्ग । केंद्रीय गृह मंत्री 22 जून को छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले में आम सभा को संबोधित करने आ रहे हैं। इस दौरान वो भाजपा कार्यकर्ताओं से भी भेंट करेंगे। गृह मंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर दुर्ग पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट हो गई है। दुर्ग रेंज आईजी आनंद छाबड़ा ने एसपी सहित सभी पुलिस अधिकारियों की कल रात बैठक बुलाई और आवश्यक निर्देश दिए हैं।आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के बड़े नेता की सुरक्षा व्यवस्था दुर्ग पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। उनके कार्यक्रम में किसी भी तरह का कोई व्यवधान न आए इसके लिए आईजी आनंद छाबड़ा और एसपी शलभ सिन्हा ने खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली है।आईजी छाबड़ा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 500 से अधिक पुलिस कर्मी और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही अभी से सभी थाना क्षेत्रों में बाहर से आने वाली सभी गाडिय़ों की चेकिंग शुरू कर दी गई है। 22 जून को दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में अमित शाह का संभाग स्तरीय सम्मेलन होना है। आमसभा सुबह 11:00 बजे होनी है । इसे लेकर बैठक सोमवार की शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक बीजेपी कार्यालय में हुई। बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय सहित अन्य मौजूद थे। बैठक में गाडिय़ों की पार्किंग, मिनट टू मिनट कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। अमित शाह का हेलीकाप्टर जयंती स्टेडियम में उतरेगा।वहां से रैली की शक्ल में वे दुर्ग स्टेडियम पहुंचेंगे। बैठक में कई अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इधर स्टेडियम के चारों तरफ न्यू पुलिस लाइन, गल्र्स कॉलेज, पॉलीटेक्निक कॉलेज, जेआरडी स्कूल, आदर्श स्कूल, दुर्ग निगम, सिविल लाइन क्षेत्र में पार्किंग के इंतजाम किए गए हैं। वीआईपी और वीआईपी पार्किंग क्रमश: मानस भवन और स्टेडियम के सामने दी गई।इसमें दुर्ग संभाग के 20 विधानसभा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे। दुर्ग जिले से भी बड़ी संख्या में लोगों के आने का अनुमान है। भाजपा द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार लगभग 50 हजार लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। यही कारण है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे और उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा लगातार आला अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं।