अंतर्राष्ट्रीय युवा साहसिक शिविर के लिए दुर्ग जिले के दो स्वयंसेवकों का चयन
भिलाई। इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई से एन.एस.एस स्वयंसेवक योगेश कुमार साहू तथा भिलाई महिला महाविद्यालय से एन.एस.एस स्वयंसेविका श्वेता बंजारे का चयन नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की संगठन प्रोजेक्ट पॉइंट और प्रेरणा, खोरधा, ओडिशा सरकार के द्वारा आयोजित "तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय युवा साहसिक कार्यक्रम-2024" के लिए हुआ है। यह अंतर्राष्ट्रीय शिविर 10 से 12 फरवरी 2024 को बरुनेई, खोरधा में संपन्न होगा।
इस शिविर के लिए छत्तीसगढ़ के 13 स्वयंस्वकों समेत 2 दल प्रभारी का चयन हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय शिविर में भारत के विभिन्न राज्यों और देश के बाहर से कुल 250 की संख्या में युवा स्वयंसेवक और आयोजक इस शिविर मे होंगे सम्मिलित। जिसके अंतर्गत पैरा सेलिंग- ट्रैकिंग प्रोग्राम, और एक्शन जैसे गतिविधियों में स्वयंसेवक लेंगे हिस्सा। यह दोनो स्वयंसेवक यूनिसेफ छ.ग और जिला प्रशासन दुर्ग के द्वारा संचालित युवोदय "दुर्ग के दूत" बनकर जिले के विकास के लिए लगातार जिला प्रशासन दुर्ग के मार्गदर्शन में कार्य कर रहें है।
स्वयंसेवकों के इस चयन पर जिला प्रशासन दुर्ग, यूनिसेफ जिला समन्वयक शशांक शर्मा, एन.एस.एस जिला समन्वयक विनय शर्मा, एन.वाय.पी जिला समन्वयक चूड़ामणि यादव, छ.ग एन.वाय.पी अध्यक्ष विनय गुप्ता तथा वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन एवं वैशाली नगर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.श्रीमती अलका मेश्राम और भिलाई महिला महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.संध्या मदन मोहन समेत सभी प्रध्यापकों ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दिये हैं।