औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
दुर्ग। जिले के रसमड़ा औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण को लेकर वहां के ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। पुलिस जब उनको समझाने के लिए पहुंची तो दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई। बाद में चक्काजाम हटाने के लिए पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी। इसके बाद लोग वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस ने धरना प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह रसमड़ा गांव मे औद्योगिक प्रदूषण की समस्या को लेकर वहां के ग्रामीणों ने चक्काजाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। चक्का जाम करने से औद्योगिक क्षेत्र जाने वाले रास्ते में वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इस धरना प्रदर्शन की अगुवाई वहां के जनपद सदस्य अजय वैष्णो, अंजोरा मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष नंदू निर्मलकर, चेतन साहू, बाल किशन निषाद, ग्राम सरपंच ममता भागवत साहू कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें पहले तो समझाया, लेकिन उन लोगों ने आरोप लगाया उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके बाद वहां पहुंचे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस को वहां से जाने की बात कहकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।