600 से अधिक जवान गणेश विसर्जन में रहेंगे तैनात,  ड्रोन कैमरा से रखी जाएगी नजर

600 से अधिक जवान गणेश विसर्जन में रहेंगे तैनात,  ड्रोन कैमरा से रखी जाएगी नजर

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग के द्वारा जिला दुर्ग के समस्त राजपत्रित अधिकारियों की ली गई मीटिंग

आगामी त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने दी गई हिदायत

600 से अधिक जवान गणेश विसर्जन में रहेंगे तैनात,  ड्रोन कैमरा से रखी जाएगी नजर

दुर्ग। दिनांक 08.09.2022 को पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग बीएन मीणा द्वारा जिला दुर्ग पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों की मीटिंग कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग के सभागार में ली गई। उपरोक्त मीटिंग में पुलिस अधीक्षक डॉ . अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर )  संजय ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण) अनंत कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक ( छावनी ) कौशलेन्द्र पटेल , उप पुलिस अधीक्षक ( अपराध ) नसर सिद्धिकी, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री अभिषेक झा, उप पुलिस अधीक्षक( लाइन) श्री नरेश द्विवेदी सहित अन्य राजपत्रित अधिकारी उपस्थित हुए।
    पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग के द्वारा मीटिंग आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने हिदायत दी गई, साथ ही गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु जवानों की तैनाती, विसर्जन वाले स्थल पर ड्रोन से नजर रखने, एसडीआरएफ की टीम सहित गोताखोर एवं नगर निगम की टीम की तैनात के संबंध में विशेष चर्चा निम्नलिखित बिंदुओं पर की गई- (1)गणेश विसर्जन का समय निर्धारित रहे 
(2) थाना वार ड्रोन कैमरा से नज़र रखने 
(3) रिज़र्व बल दो सौ एवं कुल साढ़े पाँच सौ का बल तैनात रहेगा 
(4) SDRF की टीम रहेगी तैनात 
(5) गोताखोर भी होंगे तैनात 
(6) नगर निगम की टीम लाइट एवं टैंट विसर्जन स्थल पर  गणेश विसर्जन के दौरान क्षेत्र में गणेश समितियों की बैठक लेकर विशेष निर्देश देने हेतु आदेश दिए गए।
(7) रूट को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था।  
(8)विसर्जन के दौरान समिति के द्वारा पर्याप्त वेलेंटियर।
(9)विसर्जन स्थल में गहरे पानी से बच्चों एवं महिलाओं को दूर रखा जाने के संबंध में। 
(10)विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार के नशे एवं शराब का सेवन नहीं होने के संबंध में  चर्चा की गई।
  मीटिंग के दौरान समस्त राजपत्रित अधिकारियों को समस्त समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को स्पष्ट निर्देश देने की बात कहते हुए कहा जो भी निर्देश एवं गाइडलाइंस जारी किए गए हैं उन का कड़ाई से पालन किया जाए तथा साउंड बॉक्स/ डी.जे के संबंध में जारी किए गए निर्देशों का पालन किया जाए पालन नहीं करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएं।