बारिश ने खोली सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की पोल

दुर्ग जिले में लगातार सड़कों का बहना जारी, बह गया छातागढ़ मंदिर जाने वाला मार्ग

बारिश ने खोली सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की पोल

दुर्ग (सुभांनकर रॉय )। दुर्ग जिले में विगत दिनों हुई झमाझम बारिश ने सड़क निर्माण में एक के बाद हुए भ्रष्टाचार की पोल खोलने में काफी मदद की। एक के बाद एक सड़क धसते चले जा रहे हैं। शुक्रवार को दुर्ग जिले की ग्राम मोहलई में छातागढ़ मंदिर जाने वाली सड़क का एक हिस्सा पानी में पूरी तरह से बह गया।  ग्रामीणों ने क्राइम डॉन को बताया कि इस सड़क को बने लगभग 6 से 7 महीने ही हुए हैं। सड़क निर्माण के गुणवत्ता में कमी के कारण आखिरकार यह सड़क भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। सड़क निर्माण के दौरान प्रशासनिक अधिकारी द्वारा मॉनिटरिंग नहीं की जाने की स्थिति में आज यह हालात निर्मित हो रही है। सड़क में किए गए लीपापोती बरसात के पानी में धुल गए। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भ्रष्ट ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की है।

अब देखना है कि प्रशासन व छत्तीसगढ़ शासन का लोक निर्माण विभाग सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार करने वाले इंजीनियर, अधिकारियों पर क्या कार्रवाई करते हैं ?