जीवन में तरक्की के लिए पेशेंस और ईमानदारी जरूरी, कोई काम छोटा-बड़ा नहीं होता
यूको बैंक द्वारा MSME और एग्रीकल्चर लोन की दी गई जानकारी
भिलाई। यूको बैंक द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन भिलाई में 10 मार्च को किया गया। इस आयोजन में दुर्ग जिले के सभी यूकों बैंक के अधिकारी सहित ग्राहक बड़ी संख्या में मौजूद थे। अतिथि के रूप में व्यापारी अनिल कुमार शर्मा, धीरज पटवर्धन महाप्रबंधक हेड ऑफिस यूको बैंक कोलकाता, लक्की नायक जोनल हेड रायपुर, पलास हलदार एमएसएमई हेड रायपुर उपस्थित थे।
सोमवार को कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा बैंक के ग्राहकों को एमएसएमई और एग्रीकल्चर लोन संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही बैंक द्वारा ऐसे ग्राहकों का भी सम्मान किया गया जिन्होंने लोन लेकर अपने व्यापार में वृद्धि करते हुए समय पर किस्त पटाया।
धीरज पटवर्धन महाप्रबंधक हेड ऑफिस यूको बैंक कोलकाता ने बताया कि यूको बैंक द्वारा पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को एमएसएमई और एग्रीकल्चर लोन के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि सफलता के लिए पेशेंस और ईमानदारी जरूरी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मेहनत एक पेड़ है, इमानदारी पेड़ में दिया गया पानी है और पेशंस उसमें लगने वाला फल है। पेशेंस नहीं तो आप फल नहीं खा सकते।
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/I31dTXfP82CJsB98EjUl08