प्रेग्नेंट नहीं हो रही थी पत्नी तो पति ने मार डाला, ससुराल में ही कर दिया गया दाह-संस्कार

प्रेग्नेंट नहीं हो रही थी पत्नी तो पति ने मार डाला, ससुराल में ही कर दिया गया दाह-संस्कार

गोपालगंज. मणिपुर में दंगे के बीच मसाला का कारोबार बंद होने पर घर पहुंचे एक युवक ने अपनी पत्नी की जान ले ली. महिला की पिटाई करने के बाद गला दबाकर हत्या की गई. घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव की है. मृतक महिला का नाम संध्या देवी है, जो यूपी के देवरिया जिला अंतर्गत सलेमपुर थाना क्षेत्र के वंशीपार गांव निवासी रामायण प्रसाद की 27 वर्षीय पत्नी थी.महिला की शादी 2016 में रतनपुरा गांव के रहने वाले सुरेश प्रसाद के पुत्र मुसाफिर प्रसाद के साथ हुई थी. पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर मंगलवार को महिला के शव को बरामद कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है. परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद पति मणिपुर और नागालैंड में अपने पिता के साथ रहकर मसाला का कारोबार करने लगा. इधर, तीन माह पहले दंगा होने पर कारोबार बंद कर घर पहुंचा और ससुराल के लोगों से पैसे की डिमांड करने लगा. संध्या देवी को बच्चा नहीं जनने पर पति दूसरी शादी करने की धमकी देकर प्रताड़ित करने लगा.

महिला अपने ससुराल वालों की टॉचर सह जाती थी, लेकिन कभी अपने मायके वालों को नहीं बताती थी. इधर, पिछले तीन-चार दिनों से ससुराल के लोगों ने प्रताड़ना की सारी हदों को पार कर दिया था. खाना-पीना भी बंद कर दिया था और दो लाख रुपए की मांग के लिए गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात के बाद आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना मृतका के मायके वालों को दी. परिजन रतनपुरा महिला के ससुराल में पहुंचे तो शव बेड पर पड़ा हुआ था और आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए थे. परिजनों ने गोपालपुर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस एक्शन में आयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करायी. पुलिस का कहना है कि महिला के गले पर गहरा जख्म का निशान है, जिससे गला दबने से मौत की आशंका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा. वहीं, पोस्टमार्टम होने के बाद मृतका के मायके के लोगों ने ससुराल में की मृतका का दाह-संस्कार करा दिया. दाह-संस्कार के दौरान रतनपुरा गांव के काफी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं, इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों की ओर से हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. पति-ससुर समेत चार से पांच लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत दी जा रही है. जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल आरोपी घर छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं.