"भाजपा से सटोगे तो कटोगे" का लगा पोस्टर
बिहार। पटना में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) कार्यालय के बाहर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बटेंगे तो कटेंगे' बयान के जवाब में पोस्टर देखा गया। बिहार में कल ही चार सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज सीटों पर उपचुनाव संपन्न हो चुके हैं. वहीं इसके बाद अब अगले साल ही बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में बिहार में अभी से सियासी पारा काफी गरम हो चुका है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता अलग-अलग नारों और पोस्टर से एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं. इसी क्रम में जहां बीजेपी इस बार के चुनावी माहौल में बंटोगे तो कटोगे का नारा दे रही है तो अब वहीं आरजेडी ने भी अपने नए नारे से बीजेपी को जवाब दिया है.
बिहार की राजधानी पटना के अलग-अलग इलाकों में आरजेडी ने बीजेपी के बंटोगे तो कटोगे के खिलाफ पोस्टर लगाया है. आररजेडी प्रवक्ता ऋषि मिश्रा की ओर से लगवाए गए इस पोस्टर में नारा दिया गया है- भाजपा से सटोगे तो कटोगे. पोस्टर में बताया गया है कि बीजेपी ने किस तरह अलग-अलग तरीके से अपने सहयोगियों और जनता को ठगने का कम किया है.
बता दें, इससे पहले भी आरजेडी ने पटना के वीरचंद पटेल मार्ग स्थित अपने पार्टी कार्यालय के बाहर बंटोगे तो कटोगे के जवाब में एक पोस्टर लगवाया था. इस पोस्टर पर लिखा था- जुड़े के बा, जीते के बा. 2025 में नियुक्ति मैन तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनावे के बा. बता दें, इससे पहले एनडीए नेताओं की ओर से लगवाए गए एक पोस्टर में तेजस्वी यादव और लालू यादव पर भी हमला किया गया. एनडीए नेताओं की ओर से पटना में लगाए पोस्टर में लालू यादव को चारा चोर और तेजस्वी यादव को टोटी चोर बताया गया था.