भिलाई-3 में स्कूटी शोरूम संचालक से मारपीट, निवेश विवाद में दी गई जान से मारने की धमकी

भिलाई। भिलाई-3 में निवेश के नाम पर हुए पैसों के लेन-देन के विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। एक इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम संचालक के साथ सरेआम गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित का कहना है कि निवेश में नुकसान होने के बाद भी उसने आरोपियों को 16 लाख रुपये चुका दिए थे, इसके बावजूद वे उससे लगातार पैसे की मांग कर रहे थे। पुलिस ने गणेश अन्ना , एस शिवशेखर राव एवं एक अन्य के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया है।

शिकायत के अनुसार, 23 दिसंबर की शाम आरोपियों ने पीड़ित को सिरसा गेट, भिलाई-3 के पास मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही वह वहां पहुंचा, आरोपियों ने पैसों की मांग शुरू कर दी और बहस के दौरान गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया। पीड़ित मिंटू कुमार झा, विश्वबैंक कॉलोनी, भिलाई-3 का निवासी है और दुर्ग में माधव ऑटो मोबाइल नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटी का शोरूम चलाता है। उसने बताया कि करीब एक साल पहले उसका परिचित एस. शिवशेखर राव शोरूम आया था और आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए निवेश की बात कही थी। इसके बाद शिवशेखर के परिचित गणेश अन्ना ने 8 लाख रुपये निवेश के लिए दिए, जिन्हें साहस इंफ्राटेक कंपनी, बिलासपुर में निवेश कराया गया।

मिंटू के मुताबिक, 23 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे जब वह सिरसा गेट पहुंचा, तो वहां गणेश अन्ना, शिवशेखर राव और एक अन्य व्यक्ति मौजूद थे। बात करते समय जब उसने शांति से बैठकर चर्चा करने और अपने पिता को बुलाने की बात कही, तो गणेश अन्ना भड़क गया। आरोप है कि उसने लोहे के पंच से उसकी नाक और आंख के पास वार किया। इसके बाद बाकी दो लोगों ने भी हाथ-मुक्कों से मारपीट की। हमले के बाद पीड़ित मौके पर बेहोश होकर गिर पड़ा। मिंटू का कहना है कि घटना को आसपास मौजूद लोगों ने भी देखा है और उसने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

