सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, जिया बस के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज

सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, जिया बस के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज

दुर्ग। सड़क दुर्घटना में घायल महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है वहीं स्कूटी सवार युवक का इलाज अभी भी अस्पताल में जारी है। पुलगांव पुलिस ने जिया बस ट्रेवल्स के चालक के खिलाफ अपराध क्रमांक 557/22 धारा 279, 337, 304 A तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 26 नवंबर दोपहर करीब 3.40 बजे जिया बस ट्रेवल्स के चालक शेर खान ने अपनी वाहन को तेजी एंव लापरवाही पुर्वक चला कर एकसीडेंड कर दिया। जिससे पीडिता जानकी बाई साहू का इलाज के दौरान मौत हो गई तथा स्कूटी चालक का उपचार चल रहा है ।

ज्ञात हो कि प्रार्थी  परसराम साहू पिता स्व. दशरू राम साहू उम्र 44 वर्ष पता ग्राम अंजोरा ढाबा थाना बोरी जिला दुर्ग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया था कि 26 नवंबर 15.40 बजे जिया बस ट्रेव्लर्स क्रमांक CG07E1790 का चालक शेर खान ने ग्राम नगपुरा जालबांधा दुर्ग मार्ग शनि मंदिर के पास थाना पुलगांव में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक्सीडेंट कर दिया था। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान श्रीमती जानकी साहू पति दिलीप उर्फ तीरथ राम साहू उम्र 40 वर्ष निवासी अंजोरा ढाबा थाना बोरी की मौत हो गई। वहीं व्यंकटेश साहू पिता ताम्रजध्वज साहू उम्र 24 वर्ष साकिन अंजोरा ढाबा थाना बोरी जिला दुर्ग का उपचार अस्पताल में चल रहा है।