भिलाई: निर्माणाधीन मकान में 2 माह के भीतर 5 बार चोरी, सुपेला थाने में शिकायत के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं

भिलाई: निर्माणाधीन मकान में 2 माह के भीतर 5 बार चोरी, सुपेला थाने में शिकायत के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं

भिलाई। नेहरू नगर के एक निर्माणाधीन आवास में 2 माह के भीतर अब तक कुल 5 बार चोरी हो गई है। 3 बार शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।

प्रियदर्शिनी परिसर निवासी मुकेश अग्रवाल ने बताया कि उनके द्वारा एक आवास का निर्माण नेहरू नगर पानी टंकी के पास कराया जा रहा है। इस निर्माणाधीन मकान में पिछले 2 माह के भीतर अब तक 5 बार चोरों ने हाथ साफ कर चुका है। मुकेश अग्रवाल ने बताया कि सुपेला थाने में 3 बार शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे चोरों के हौसले बुलंद है और बार-बार चोरी के घटना को अंजाम दे रहे है। मुकेश अग्रवाल ने सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाया है जिसमें चोर को अंदर आने और हाथ साफ कर बाहर जाते साफ देखा जा सकता है। मुकेश अग्रवाल ने सुपेला थाना प्रभारी से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
वहीं इस विषय में सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि वहां कोई गार्ड नहीं है जिस कारण खुले में रखे सामानों को चोर उठा ले जा रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। शीघ्र जांच कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।